Hindi

हाथों की उंगलियों पर जाएगी सिर्फ नजर, चुनें 5 कुंदन रिंग डिजाइन

Hindi

स्क्वायर कुंदन रिंग

आप हाथ में स्क्वायर कुंदन रिंग पहन सुंदर दुल्हन दिख सकती हैं। साथ में कुंदन कंगन संग लुक पूरा करें।

Image credits: instagram
Hindi

पिंक कुंदन सर्कल अंगूठी

पिंक कलर की अंगूठी का सर्कल डिजाइन इसे बेहद खूबसूरत दिखा रहा है। आप ऐसी अंगूठी को पिंक लहंगे के साथ पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल डिजाइन कुंदन रिंग

फ्लोरल डिजाइन कुंदन रिंग दिखने में काफी फैंसी लग रही है। साथ में छोटी 2 फ्लोरल रिंग इन्हें रॉयल टच दे रही है। 

Image credits: social media
Hindi

ग्रीन कुंदन रिंग

ग्रीन नग से सजी कुंदन रिंग दिखने में किसी रानी-महारानी वाला लुक देगी। आप ऐसी रिंग 200 रु के अंदर मिल जाएगी। 

Image credits: social media
Hindi

पर्ल और कुंदन का कॉम्बिनेशन

आप फ्लोरल डिजाइन की रिंग में पर्ल वर्क चुनकर खूबसूरत दिख सकती हैं। ड्रेस मैच के हिसाब से कुंदन रिंग का चुनाव करें।

Image credits: social media

हिना खान की देसी अदा, सोने की पायल में लूटी महफिल, देखें 6 डिजाइन

नाक की नथ से स्टेटमेंट इयररिंग्स तक, 50 में फॉलो करें शिल्पा शेट्टी से 5 ज्वेलरी लुक

स्कूल में भी बिटिया के कान चमकेंगे खूब, पहनाएं 2 ग्राम की छोटी गोल्ड बाली

अपूर्वा अरोरा स्टाइल जूलरी से पाइए वो लुक, जो गोल्ड-डायमंड भी न दे पाए