Hindi

नई बहुरानी का बढ़ेगा चार्म, फुल साइज इयररिंग्स डिजाइंस बनाएं लुक रॉयल

Hindi

मोती जड़ा राउंड इयररिंग्स डिजाइन

शादी के बाद कुछ दिनों तक ससुराल वाले या फिर पति पूरी तरह से सजाधजा देखना पसंद करते हैं। इयररिंग्स के कई ऐसे डिजाइंस मार्केट में मौजूद है जिसे पहनकर पूरा लुक ही बदल जाता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

लॉन्ग चेन इयरिंग्स

लॉन्ग चेन इयररिंग्स नई नवेली दुल्हन पर बहुत ही खूबसूरत लगती है। इस तरह की इयररिंग्स गोल्ड में या फिर आर्टिफिशियल मार्केट दोनों जगह मिलती है। साड़ी -सूट के साथ ये काफी रॉयल लगती है।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर कट इयररिंग्स

इस इयररिंग्स डिजाइन को देखकर मन मचल उठा ना खरीदने को। वैसे ये दो इयररिंग्स है जिसे एक साथ जोड़कर पहना गया है। फ्लावर स्टड के साथ ऊपर में बेहद खूबसूर इयररिंग्स को जोड़ा गया है।

Image credits: pinterest
Hindi

मोर पैटर्न गोल्ड इयररिंग्स

हैवी लुक के लिए आप मोर पैटर्न गोल्ड इयरिंग्स खरीद सकती हैं। इसे देखकर ही आप अंदाजा लगा सकती है कि ये काफी हैवी है। गोल्ड प्लेडेट भी इस तरह की इयररिंग्स खरीद सकती हैं। 

Image credits: pinterest
Hindi

राउंड इयररिंग्स

साड़ी या सूट पर इस तरह की इयररिंग्स काफी गॉर्जियस लगती है। पर्ल जुड़े इस इयररिंग्स को आप 500-700 रुपए के बीच में ऑनलाइन मंगा सकती हैं।

Image credits: pinterest

Office में नहीं आएगी छन-छन की आवाज, पहनें लेटेस्ट कड़ा पायल डिजाइंस

Simple to Stylish: अपनी बेटी के लिए चुनें 5000 में बेस्ट नोज रिंग डिजाइन

वर्कवियर में पहनें 2 ग्राम की Gold Rings, बजट में ब्रांडेड लुक

हरी-हरी चूड़ियों में आ जाएगा साजन का दिल! चुनें 5 फैंसी डिजाइन