Office में नहीं आएगी छन-छन की आवाज, पहनें लेटेस्ट कड़ा पायल डिजाइंस
jewellery Jun 17 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
सिंपल कट एडजस्टेबल कड़ा पायल
शादी के बाद महिलाएं पायल जरूर पैरों में पहनती हैं। इसे सुहाग की निशानी भी माना जाता है। लेकिन ऑफिस में घुंघरू वाले पायल परेशान करते हैं, ऐसे में एडजस्टेबल कड़ा पायल खरीद सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
हैवी ऑक्सीडाइज कड़ा पायल
वेस्टर्न ड्रेस हो या फिर एथनिक आप हैवी ऑक्सीडाइज कड़ा पायल पहन सकती हैं। ये काफी प्यारा लगता है। 3000 रुपए के अंदर इस पैटर्न का कड़ा पायल मार्केट में अवेलबेल है।
Image credits: instagram
Hindi
ट्विस्ट कड़ा पायल
हल्का लेकिन थोड़ा सा यूनिक पायल डिजाइन की तलाश में हैं तो इसे देख सकती हैं। ट्वविस्ट कड़ा पायल में सिंपल थ्री घुंघरु जोड़ा गया है।
Image credits: instagram- jodhpuri_silver
Hindi
फ्लोरल डिजाइन कड़ा पायल
इस डिजाइन में पायल के ऊपर फूल का पैटर्न बनाया जाता है। सिंपल और यूनिक डिजाइन एथनिक वियर पर बहुत ही खिलते हैं। 4000 के करीब सेम पैटर्न में कड़ा पायल आप खरीद सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ब्रास पॉलिश्ड मॉडर्न कड़ा पायल
ट्रेडिशन और मॉडर्निटी का परफेक्ट मिक्स है ये कड़ा पायल। ब्रास पॉलिश्ड कड़ा पायल आप वेस्टर्न वियर के साथ भी पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
कड़ा पायल कैसे पहनें
पैंट्स या पलाज़ो के नीचे से हल्का दिखता हुआ कड़ा पायल डिजाइन पहनें। ऑफिस पार्टी में इसे एथनिक सूट के साथ ट्राय करें।