मोती और कुंदन से सजी पायल पैरों को सुंदर रूप देती है। आप चांदी की बजाय कुंदन पायल के फैंसी लुक चुनें।
सिर्फ चांदी ही नहीं दुल्हन के पैरों में कुंदन, मोती से सजी बारात डोली पायल भी ओवरऑल लुक को चमका देगी।
फ्लोरल लटकन वाली कुंदन पायल भी लड़कियों के बीच खूब पॉपुलर है। आप ऐसी पायल डिजाइन नई बहू के रूप में भी पहन सकती हैं।
मेहंदी और आलता लगे पैरों में हैवी लुक वाली कुंदन पायल चुनें और खुद के रूप को निहारे।
डबल लेयर की कुंदन पायल बेहद सिंपल है और मेहंदी वाले पैरों को खूब चमका भी रही है। आप ऐसी पायल 500 रु के अंदर खरीद सकती हैं।
भूलकर भी ओल्ड फैशन नहीं कहेगा कोई, 500 में चुनें 5 फैंसी इयररिंग्स
Gold Stud Designs: भारी दिखेंगे कान, 20K में खरीदें गोल्ड स्टड
नई बहुरानी का बढ़ेगा चार्म, फुल साइज इयररिंग्स डिजाइंस बनाएं लुक रॉयल
Office में नहीं आएगी छन-छन की आवाज, पहनें लेटेस्ट कड़ा पायल डिजाइंस