Hindi

चांदी की चमक भी लगेगी थोड़ी फीकी! पैरों में सजाएं 5 कुंदन पायल

Hindi

मोती और कुंदन से सजी पायल

मोती और कुंदन से सजी पायल पैरों को सुंदर रूप देती है। आप चांदी की बजाय कुंदन पायल के फैंसी लुक चुनें। 

Image credits: social media
Hindi

डोरी बारात पायल

सिर्फ चांदी ही नहीं दुल्हन के पैरों में कुंदन, मोती से सजी बारात डोली पायल भी ओवरऑल लुक को चमका देगी। 

Image credits: social media
Hindi

फ्लोरल लटकन कुंदन पायल

फ्लोरल लटकन वाली कुंदन पायल भी लड़कियों के बीच खूब पॉपुलर है। आप ऐसी पायल डिजाइन नई बहू के रूप में भी पहन सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

हैवी कुंदन पायल डिजाइन

मेहंदी और आलता लगे पैरों में हैवी लुक वाली कुंदन पायल चुनें और खुद के रूप को निहारे। 

Image credits: social media
Hindi

डबल लेयर कुंदन पायल

डबल लेयर की कुंदन पायल बेहद सिंपल है और मेहंदी वाले पैरों को खूब चमका भी रही है। आप ऐसी पायल 500 रु के अंदर खरीद सकती हैं। 

Image credits: social media

भूलकर भी ओल्ड फैशन नहीं कहेगा कोई, 500 में चुनें 5 फैंसी इयररिंग्स

Gold Stud Designs: भारी दिखेंगे कान, 20K में खरीदें गोल्ड स्टड

नई बहुरानी का बढ़ेगा चार्म, फुल साइज इयररिंग्स डिजाइंस बनाएं लुक रॉयल

Office में नहीं आएगी छन-छन की आवाज, पहनें लेटेस्ट कड़ा पायल डिजाइंस