Hindi

3 हजार में दिखें मॉर्डन हसीना, खरीदें फैंसी चांदी की पायल डिजाइन

Hindi

चांदी की पायल की डिजाइन

शादीशुदा महिलाएं हो या फिर सिंगल चांदी की पायल हर कोई पहनना पसंद करता है। आप भी इसे खरीदने की सोच रही हैं तो 3-4 हजार के अंदर आने वाली फैंसी पायल की डिजाइन जरूर एक्सप्लोर करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोरल वर्क न्यू पायल डिजाइन

फ्लोरल वर्क पर ऐसी स्टोन वर्क पायल आजकल बहुत डिमांड है। ये फेस्टिव और पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। पैरों को भड़कीला और ड्रेमेटिक दिखाना चाहती हैं तो इसे बढ़िया विकल्प नहीं मिलेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

फैंसी पायल डिजाइन

पैरों में रंग-बिरंगे कलर अच्छे लगते हैं। आप भी कुछ अलग पहनते हुए ऐसी फैंसी पायल खरीदें। यहां छोटे-छोटे घुंघरू को मल्टीकलर स्टोन के साथ अटैच किया गया है। जो बहुत खूबसूरत लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

पिकॉक डिजाइन चांदी की पायल

पिकॉक पायल 2025 के टॉप ट्रेंड में शामिल है। आप भी बेसिक और घुंघरू-मीनाकरी से हटकर कुछ वियर करना चाहती हैं तो इससे इंस्पिरेशन लें। सुनार के यहां 3000रु में ये आराम से मिल जाएगा।

Image credits: instagram-jodhpuri_silver
Hindi

पायल डिजाइन लेटेस्ट

डेली यूज पायल के लिए ऐसी पतली डिजाइन बढ़िया रहती है। यहां पर छोटे-छोटे नग के साथ चांदी का इस्तेमाल किया गया है। आप चाहे तो प्योर सिल्वर पर इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जोधा पायल डिजाइन

जोधा पायल हैवी वर्क पर होती है। आप दुल्हन बनने वाली हैं या भारीपन की तलाश में हैं तो इसे चुन सकती हैं। ये पूरा पैरा कवर करने के साथ बिल्कुल महारानी लुक देती है।

Image credits: instagram

Mini Gold Ring: 10K से ऊपर नहीं जाएगा बजट, 16KT गोल्ड में बनवाएं डेलिकेट अंगूठी

रसोई रस्म में दें 6 ग्राम के Gold Bangles, बहुरानी होगी दीवानी

चांदी की चमक भी लगेगी थोड़ी फीकी! नई दुल्हन पैरों में सजाएं 5 कुंदन पायल

भूलकर भी ओल्ड फैशन नहीं कहेगा कोई, 500 में चुनें 5 फैंसी इयररिंग्स