गोल्डन सी चमक वाली आर्टिफिशियल चेन देंगी राजसी ठाठ! खरीदें सस्ते में
jewellery Jun 21 2025
Author: Bhawana tripathi Image Credits:social media
Hindi
बॉल डिजाइन ऑर्टिफिशियल चेन
अगर आप आर्टिफिशियल गोल्ड चेन खरीदना चाहती हैं तो आपको मार्केट में एक से बढ़कर एक डिजाइन मिल जाएंगे। प्लेन के बजाय बॉल डिजाइन की आर्टिफिशियल चेन खरीदें।
Image credits: social media
Hindi
ट्विस्टेड चेन डिजाइन
ऐसी चेन में आपके बीच-बीच में छोटे ट्विस्ट मिल जाएंगे। ये काफी हैवी लगती हैं और गले की शोभा बढ़ाती है। अगर आप हैवी चैन खरीद रहे हैं तो यह 100 से ₹200 की रेंज में इसे ले सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
पाइप डिजाइन आर्टिफिशियल चेन
पाइप डिजाइन वाली चेन हॉलो लुक के साथ आती हैं। इसमें भी आपको हल्का या भारी लुक मिल जाएगा। साथ में आप लॉकेट भी चुन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
स्नेक डिजाइन गोल्ड प्लेटेड चेन
स्नेक डिजाइन चेन का आर्टिफिशियल लुक भी खूब पॉपुलर है। इस चेन को महिलाओं के साथ पुरुष भी आसानी से पहन सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
लीफ डिजाइन चेन
अगर आप ऑफिस वर्किंग हैं तो प्लेन के बजाय लीफ डिजाइन वाली चेन खरीदें। इसमें बीच-बीच में पत्तियों का डिजाइन बना होता है।