Hindi

Bangle Design: हर रंग की चूड़ी को शाइन देंगे ये कड़ा डिजाइन

Hindi

रजवाड़ी कफ बैंगल

आप चूड़ी का खर्चा बचाना चाहती हैं तो फैशन के साथ रॉयलिटी कैरी करते हुए स्टोन और मयूर डिजाइन वाले रजवाड़ी कफ बैंगल खरीदें। ये 500-700रु में मिल जाएंगे।आ

Image credits: instagram- sakshi_rajwadi_chuda2
Hindi

झुमका बैंगल

सफेद स्टान और मोतियों के कॉम्बिनेशन पर ये झुमका बैंगल कांच और वेलवेट चूड़ियों के साथ खिलेगा। बाजार में 200रु की रेंज में इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएगी।

Image credits: instagram- sakshi_rajwadi_chuda2
Hindi

स्टोन बैंगल

ट्रेडिशन अनकट जालीदार फ्लोरल वर्क, रंग-बिरंगे स्टोन पर आने वाले कड़ा सेट थोड़ा महंगा होगा, लेकिन इसे पहनने के बाद किसी भी चूड़ी की जरूरत नहीं पड़ेगी। बाजार में 1k तक ये मिल जाएगा।

Image credits: instagram- sakshi_rajwadi_chuda2
Hindi

पर्ल बैंगल

मोती और मेटल बेस पर ये कड़े रंग-बिरंगी चूड़ियों के साथ कमाल का लुक दे रहे हैं। आप भी इससे मिलती-जुलती डिजाइन 100-200रु में खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram- sakshi_rajwadi_chuda2
Hindi

स्टोन पचेली बैंगल

अनकट स्टाइल रंगीन नगों पर स्टोन पचेली बैंगल बढ़िया रहेगा। जो हर तरह की साड़ी संग खूबसूरत लगेगा। आप इसे ब्लैक-पिंक और लाल चूड़ियों के साथ वियर करें। 

Image credits: instagram- sakshi_rajwadi_chuda2
Hindi

फ्लोरल स्टोन बैंगल

छोटे-छोटे फ्लावर स्टोन पर आने वाला ये फ्लोरल बैंगल सिंपल होकर भी एलीट लुक दे रहा है। आप ज्यादा हैवी डिजाइन पसंद नहीं करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: instagram- sakshi_rajwadi_chuda2
Hindi

गोल्ड प्लेटेड कड़ा डिजाइन

गोल्ड प्लेटेड और AD वर्क पर ये कड़ा डिजाइन बहुत प्यारा लग रहा है। आप इसे वियर कर रानी से कम तो नहीं लगेंगी। ये ट्रेडिशनल डिजाइन पर है, जो हर साड़ी-लहंगा के साथ खिलेगा। 

Image credits: instageam- sakshi_rajwadi_chuda2

सिर्फ चांदबाली पहन बढ़ाएं चेहरे का नूर, 200 के अंदर खरीदें स्टेटमेंट डिजाइन

Gold और Artificial में फर्क मुश्किल ! चुनें येलो चेन विद लॉकेट

पापा की जेब नहीं होगी तंग! 1 ग्राम गोल्ड में दुल्हन चुनें 6 ज्वेलरी ऑप्शन

पांव की सुंदरता चमकेगी सोने सी, पहनें गोल्डन टो-रिंग की 8 फैंसी डिजाइन