पुराने पेंडेंट को दें नया लुक, चुनें बीड्स और चेन की 5 ट्रेंडी डिजाइन
jewellery Jan 20 2026
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Chatgpt and Other Source
Hindi
वन साइड चेन एंड वन साइड बीड्स मंगलसूत्र
एक साइड चेन और एक साइड काली मोती वाली ये मंगलसूत्र चेन भी ले सकती हैं। ये मंगलसूत्र को मिनिमलिस्टिक और क्लासी लुक देगी, साथ ही पहनने के बाद अच्छी लगेगी।
Image credits: Rubans
Hindi
चेन एंड बीड्स मंगलसूत्र
चेन और काली मोती वाली मंगलसूत्र की ये डिजाइन सुंदर ही नहीं मॉडर्न और ट्रेंडी है। इस तरह की चेन और बीड्स वाली मंगलसूत्र वर्किंग लेडीज की पहली पसंद है।
Image credits: Rubans
Hindi
लिंक ऑफ चेन हैं ब्लैक बीड्स मंगलसूत्र
लिंक ऑफ चेन के साथ 8-8 काली मोती वाली ऐसी डिजाइन भी आजकल चलन में है। मिनिमल या छोटी मंगलसूत्र पेंडेंट के साथ ऐसी मंगलसूत्र अच्छी लगेगी।
Image credits: Rubans
Hindi
ब्लैक एंड गोल्डन बीड्स मंगलसूत्र
ब्लैक और गोल्डन मोती वाली ट्रेंडिशनल स्टाइल में ये माला भी ठीक है। मम्मी के ऐज ग्रूप के लिए इस तरह की डिजाइन सुंदर है और इसमें 6 ग्राम तक पेंडेंट अच्छी लगेगी।
Image credits: Sanvi Jewels
Hindi
ब्लैक बीड्स मिनिमल मंगलसूत्र
सिर्फ काले मोती वाली ये मिनिमल मंगलसूत्र के पेंडेंट के लिए बढ़िया है। ऐसी डिजाइन आसानी से बिना गोल्ड और गोल्ड दोनों में मिल जाएगी।
Image credits: BlueStone
Hindi
चेन स्टाइल मंगलसूत्र
प्योर चेन में 2-4 मंगलसूत्र के पेंडेंट के लिए ये पीस भी स्टाइलिश है। इस तरह की चेन और मोती वाली मंगलसूत्र वर्किंग लेडी के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Giriraj Jewellers
Hindi
मिनिमल चेन एंड ब्लैक बीड्स मंगलसूत्र
मिनिमल चेन में 10-12 काले मोती वाले ये चेन डिजाइन आझकल मंगलसूत्र पेंडेंट के साथ बहुत चलन में है। अघर गोल्ड में बनवाएं तो ये 6 ग्राम के वेट में बन जाएगी।