Hindi

पुराने पेंडेंट को दें नया लुक, चुनें बीड्स और चेन की 5 ट्रेंडी डिजाइन

Hindi

वन साइड चेन एंड वन साइड बीड्स मंगलसूत्र

एक साइड चेन और एक साइड काली मोती वाली ये मंगलसूत्र चेन भी ले सकती हैं। ये मंगलसूत्र को मिनिमलिस्टिक और क्लासी लुक देगी, साथ ही पहनने के बाद अच्छी लगेगी।

Image credits: Rubans
Hindi

चेन एंड बीड्स मंगलसूत्र

चेन और काली मोती वाली मंगलसूत्र की ये डिजाइन सुंदर ही नहीं मॉडर्न और ट्रेंडी है। इस तरह की चेन और बीड्स वाली मंगलसूत्र वर्किंग लेडीज की पहली पसंद है।

Image credits: Rubans
Hindi

लिंक ऑफ चेन हैं ब्लैक बीड्स मंगलसूत्र

लिंक ऑफ चेन के साथ 8-8 काली मोती वाली ऐसी डिजाइन भी आजकल चलन में है। मिनिमल या छोटी मंगलसूत्र पेंडेंट के साथ ऐसी मंगलसूत्र अच्छी लगेगी।

Image credits: Rubans
Hindi

ब्लैक एंड गोल्डन बीड्स मंगलसूत्र

ब्लैक और गोल्डन मोती वाली ट्रेंडिशनल स्टाइल में ये माला भी ठीक है। मम्मी के ऐज ग्रूप के लिए इस तरह की डिजाइन सुंदर है और इसमें 6 ग्राम तक पेंडेंट अच्छी लगेगी। 

Image credits: Sanvi Jewels
Hindi

ब्लैक बीड्स मिनिमल मंगलसूत्र

सिर्फ काले मोती वाली ये मिनिमल मंगलसूत्र के पेंडेंट के लिए बढ़िया है। ऐसी डिजाइन आसानी से बिना गोल्ड और गोल्ड दोनों में मिल जाएगी।

Image credits: BlueStone
Hindi

चेन स्टाइल मंगलसूत्र

प्योर चेन में 2-4 मंगलसूत्र के पेंडेंट के लिए ये पीस भी स्टाइलिश है। इस तरह की चेन और मोती वाली मंगलसूत्र वर्किंग लेडी के लिए परफेक्ट है।

Image credits: Giriraj Jewellers
Hindi

मिनिमल चेन एंड ब्लैक बीड्स मंगलसूत्र

मिनिमल चेन में 10-12 काले मोती वाले ये चेन डिजाइन आझकल मंगलसूत्र पेंडेंट के साथ बहुत चलन में है। अघर गोल्ड में बनवाएं तो ये 6 ग्राम के वेट में बन जाएगी। 

Image credits: Giriraj Jewellers

चांदी की चमक होगी फ्यूचर इन्वेस्टमेंट, चुनें 925 स्टर्लिंग सिल्वर रिंग

बेटी को बजट बिगाड़े बिना दें प्यार, गिफ्ट करें फैंसी सिल्वर ब्रेसलेट

24Kt गोल्ड पॉलिश कड़ा डिजाइंस, रोजाना पहनने पर भी नहीं घिसेंगे

सिंपल लेकिन एलिगेंट, हाउसवाइफ के लिए 6 सिल्वर सिल्क बिछिया डिजाइन