नीता अंबानी की बहू राधिका अंबानी प्रिंटेड ड्रेस के साथ खूबसूरत पर्ल चोकर में नजर आईं। ऐसे चोकर आपको भी अपनी ज्वेलरी किट में जरूर रखने चाहिए।
एक्ट्रेस पत्रलेखा ने ट्विस्टेड मोती चोकर के साथ मोती के बड़े स्टड्स पहने हुए हैं। किसी भी ड्रेस या साड़ी के साथ ज्वेलरी और इयररिंग्स के लिए यह लुक चुना जा सकता है।
अगर आप सोबर लुक चाहती हैं तो बड़े मोती के नेकलेस खरीद सकती हैं। आप चाहे तो सिंगल या डबल लेयर में पर्ल नेकलेस खरीदें।
पर्ल चोकर में ट्रिपल लेयर दिखने में गॉर्जियस लगते हैं और गला भर दिखाता है। आपको रीयल मोती नेकलेस महंगा पड़ेगा, वहीं आर्टिफिशियल पर्ल नेकलेस आसानी से 300 से 500 के अंदर मिल जाएगा।
आप चाहे तो गोल्ड प्लेटेड पेंडेंट के साथ भी मोती के चोकर पहन सकती हैं। मोती के साथ सर्कल या ओवल शेप पेंडेंट चुनें।
अगर आपका बजट ज्यादा है तो मोती के नेकलेस के साथ डायमंड पेंडेंट जोड़ें। यह दिखने में अरबपति वाला रॉयल लुक देगा