मुंबई की अरबपति बहू सा दिखेगा रौब! 300 में खरीदें सुंदर मोती चोकर
Hindi

मुंबई की अरबपति बहू सा दिखेगा रौब! 300 में खरीदें सुंदर मोती चोकर

राधिका अंबानी का पर्ल चोकर लुक
Hindi

राधिका अंबानी का पर्ल चोकर लुक

नीता अंबानी की बहू राधिका अंबानी प्रिंटेड ड्रेस के साथ खूबसूरत पर्ल चोकर में नजर आईं। ऐसे चोकर आपको भी अपनी ज्वेलरी किट में जरूर रखने चाहिए। 

Image credits: Instagram
ट्विस्टेड पर्ल चोकर
Hindi

ट्विस्टेड पर्ल चोकर

एक्ट्रेस पत्रलेखा ने ट्विस्टेड मोती चोकर के साथ मोती के बड़े स्टड्स पहने हुए हैं। किसी भी ड्रेस या साड़ी के साथ ज्वेलरी और इयररिंग्स के लिए यह लुक चुना जा सकता है।

Image credits: Instagram
बिग पर्ल नेकलेस
Hindi

बिग पर्ल नेकलेस

अगर आप सोबर लुक चाहती हैं तो बड़े मोती के नेकलेस खरीद सकती हैं। आप चाहे तो सिंगल या डबल लेयर में पर्ल नेकलेस खरीदें।

Image credits: gemini
Hindi

ट्रिपल लेयर मोती चोकर

पर्ल चोकर में ट्रिपल लेयर दिखने में गॉर्जियस लगते हैं और गला भर दिखाता है। आपको रीयल मोती नेकलेस महंगा पड़ेगा, वहीं आर्टिफिशियल पर्ल नेकलेस आसानी से 300 से 500 के अंदर मिल जाएगा। 

Image credits: gemini
Hindi

गोल्ड प्लेटेड पेंडेंट पर्ल चोकर

आप चाहे तो गोल्ड प्लेटेड पेंडेंट के साथ भी मोती के चोकर पहन सकती हैं। मोती के साथ सर्कल या ओवल शेप पेंडेंट चुनें। 

Image credits: gemini
Hindi

डायमंड पेंडेंट पर्ल चोकर

अगर आपका बजट ज्यादा है तो मोती के नेकलेस के साथ डायमंड पेंडेंट जोड़ें। यह दिखने में अरबपति वाला रॉयल लुक देगा

Image credits: gemini

अलग से चमकेगी सुहाग की निशानी ! देखें पाइप वाली चांदी बिछिया डिजाइन

लाडो के पैरों की छम-छम से गूंजेगा घर-आंगन, अष्टमी पर पहनाएं Bell Payal

बोर्ड में बिटिया लाई है गुड नंबर, दें मजबूत जोड़ वाली 7 Gold ब्रेसलेट

50Rs में चांदी चमक! Office में पहनें Oxidised बिछिया