सुहागन महिलाओं का श्रृंगार बिछिया के बिना अधूरा होता है। ऐसे में आप एक सी बिछिया पहनकर बोर हो गई हैं तो कुछ अलग ट्राई करते हुए सिल्वर बिछिया की पाइप वाली डिजाइन देखें।
पाइप वाली बिछिया उन महिलाओं के लिए बेस्ट रहती है जो सेट बिछिया पहनती है। ये तार बिछिया से ज्यादा मजबूत होती है। अगर मजबूती चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं।
ज्वाइंट पाइप वाली सिल्वर बिछिय पूरा पैर कवर करती है। आप सूट या साड़ी संग इसे स्टाइल कर पैरों की शोभा बढ़ा सकती हैं। ये एडजेस्टबल पैटर्न पर आती है।
चांदी में पाइप वाली बिछिया थोड़ी महंगी मिलेगा हालांकि इसे नग और ऑक्सीडाइज्ड पैटर्न में भी खरीदा जा सकता है। ऑनलाइन-ऑफलाइन 300-500 रु तक ये आराम से मिल जाएंगी।
अनकट स्टोन बिछिया कभी फैशन से बाहर नहीं होती है। आप फैशन फ्लॉन्ट करते हुए इसे अटैच सेट में चुनें। ये मजबूती के साथ लुक भी कमाल देती है।
झालर पायल की तर्ज पर झालर बिछिया भी चलन में है। नई-नई शादी हुई है तो ये विकल्प रहेगा। आप इसे मैचिंग पायल के साथ पहनें तो ज्यादा बेस्ट रहेगा।