अलग से चमकेगी सुहाग की निशानी ! देखें पाइप वाली चांदी बिछिया डिजाइन
jewellery Apr 02 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
बिछिया की डिजाइन
सुहागन महिलाओं का श्रृंगार बिछिया के बिना अधूरा होता है। ऐसे में आप एक सी बिछिया पहनकर बोर हो गई हैं तो कुछ अलग ट्राई करते हुए सिल्वर बिछिया की पाइप वाली डिजाइन देखें।
Image credits: instagram
Hindi
चांदी बिछिया डिजाइन
पाइप वाली बिछिया उन महिलाओं के लिए बेस्ट रहती है जो सेट बिछिया पहनती है। ये तार बिछिया से ज्यादा मजबूत होती है। अगर मजबूती चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पाइप वाली बिछिया
ज्वाइंट पाइप वाली सिल्वर बिछिय पूरा पैर कवर करती है। आप सूट या साड़ी संग इसे स्टाइल कर पैरों की शोभा बढ़ा सकती हैं। ये एडजेस्टबल पैटर्न पर आती है।
Image credits: instagram
Hindi
चांदी के बिछिया की डिजाइन
चांदी में पाइप वाली बिछिया थोड़ी महंगी मिलेगा हालांकि इसे नग और ऑक्सीडाइज्ड पैटर्न में भी खरीदा जा सकता है। ऑनलाइन-ऑफलाइन 300-500 रु तक ये आराम से मिल जाएंगी।
Image credits: instagram
Hindi
पैर की बिछिया डिजाइन
अनकट स्टोन बिछिया कभी फैशन से बाहर नहीं होती है। आप फैशन फ्लॉन्ट करते हुए इसे अटैच सेट में चुनें। ये मजबूती के साथ लुक भी कमाल देती है।
Image credits: insta
Hindi
पैर के अंगूठे की बिछिया की डिजाइन
झालर पायल की तर्ज पर झालर बिछिया भी चलन में है। नई-नई शादी हुई है तो ये विकल्प रहेगा। आप इसे मैचिंग पायल के साथ पहनें तो ज्यादा बेस्ट रहेगा।