Hindi

100₹ में लगेंगी रिच, सेलेब से पहनें Oxidised Earrings

Hindi

ऑक्सीडाइज्ड झुमका इयररिंग्स

एथनिक और वेस्टर्न, दोनों के साथ मैच के लिए आप ऐसे ऑक्सीडाइज़्ड झुमका ईयररिंग्स चुनें। यह हर तरह की ड्रेसिंग स्टाइल के साथ जंचते हैं। ये आपको 50 से 100 रुपए में मिल जाएंगे।

Image credits: Alia bhatt instagram
Hindi

टॉप्स विद लटकन ऑक्सीडाइज्ड झुमके

आप ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो छोटे और मीडियम साइज के ऑक्सीडाइज्ड झुमके आपके लिए परफेक्ट हैं। ये साड़ी, सूट या कुर्ता के साथ शानदार लगेगा। 100 रुपये में ऐसे बेहतरीन पीस मिल जाएंगे।

Image credits: Sonam kapoor instagram
Hindi

ऑक्सीडाइज्ड चांदबाली डिजाइन

चांदबाली (Chandbali Earrings) सेलेब्रिटी फेवरेट डिज़ाइन है, जो आपकी खूबसूरती को और निखार देता है। स्ट्रीट मार्केट्स और लोकल दुकानों में आपको ये किफायती कीमत में मिल सकती हैं।

Image credits: kareena kapoor instagram
Hindi

फैंसी ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स डिजाइन

झुमके के आकार की ये ट्रेडिशनल फैंसी ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स डिजाइन, इंडो-वेस्टर्न लुक के लिए परफेक्ट हैं। आप इन्हें साड़ियों के साथ कैरी करेंगी तो कमाल लगेंगी।

Image credits: instagram
Hindi

क्सीडाइज़्ड हूप्स ईयररिंग्स

वेस्टर्न या इंडो-वेस्टर्न लुक पसंद करती हैं, तो ऐसे ऑक्सीडाइज़्ड हूप्स ईयररिंग्स बेस्ट ऑप्शन हैं। ये ईयररिंग्स सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक देते हैं और जींस-टॉप के साथ परफेक्ट लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ऑक्सीडाइज़्ड स्टड्स झुमका इयररिंग्स

मिनिमल और क्लासी लुक चाहती हैं तो छोटे ऑक्सीडाइज़्ड स्टड्स झुमका इयररिंग्स एक बेहतरीन ऑप्शन हैं। ऑफिस या कैज़ुअल आउटिंग के लिए एकदम सही हैं और 100 रुपये में आसानी से मिल जाते हैं।

Image credits: instagram

1000 रुपए में पाएं डायमंड वाली चमक, पहनें बेबो स्टाइल नेकलेस

अंदाज वही, पहचान नई ! Old डिजाइन छोड़ चुनें अटैच पायल-बिछिया सेट

Gold हुआ महंगा! तो घर पर सुनहरे मोतियों से बनाएं Maharashtrian Thushi

जेठानी करेगी नकल ! सुई धागा Gold Earrings संग कानों को दें रॉयल टच