अंदाज वही, पहचान नई ! Old डिजाइन छोड़ चुनें अटैच पायल-बिछिया सेट
Hindi

अंदाज वही, पहचान नई ! Old डिजाइन छोड़ चुनें अटैच पायल-बिछिया सेट

चांदी की पायल-बिछिया सेट
Hindi

चांदी की पायल-बिछिया सेट

पायल और बिछिया दोनों के बिना सुहागन महिलाओं का श्रृंगार अधूरा है। ऐसे में अगर आप अलग-अलग चीजें खरीद कर बोर हो गई हैं तो इस बार ये अटैच पायल-बिछिया सेट ट्राई करें।

Image credits: Facebook
ब्राइडल चांदी की पायल-बिछिया
Hindi

ब्राइडल चांदी की पायल-बिछिया

शादी होने वाली है तो पर्ल वर्क पर स्टोन वाली हैवी पायल को अटैच घुंघरू बिछिया संग चुनें। यहां इसे सिंगल बिछिया संग दिया गया है पर ये थ्री सेट में भी मिल जाएगी।

Image credits: Facebook
मीनाकारी सिल्वर पायल बिछिया
Hindi

मीनाकारी सिल्वर पायल बिछिया

शादी में हैवी ज्वेलरी से हटकर मीनाकारी वर्क पर ऐसी सिल्वर पायल विद बिछिया पहनी जा सकती है। आजकल मिनिमल ज्वेलरी का ट्रेंड है। जिसे फॉलो करते हुए आप भी रानी से कम तो नहीं लगेंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

सिल्वर पगफूल के डिजाइन

डेलीवियर के लिए रंग-बिरंगे नगों पर ऐसे पगफूल चुनें। ये हल्का होने के साथ पैरों की शोभा भी बढ़ाएगा। आप इसे चांदी और आर्टिफिश्यिल दोनों पैटर्न पर आराम से खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

मयूर स्टाइल पायल बिछिया सेट

मयूर पायल विद अटैच बिछिया का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। आप कुछ यूनिक लेकिन स्टाइलिश ढूंढ रही हैं तो इसे वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑक्सीडाइज्ड पायल-बिछिया सेट

चांदी खरीदने का बजट फिलहाल के लिए नहीं है तो ऑक्सीडाइज्ड पायल-बिछिया सेट खरीद सकती हैं। ये डेलीवियर के लिए बेस्ट रहेगा। आप ऑनलाइन-ऑफलाइन इसे 300 रु तक खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram

Gold हुआ महंगा! तो घर पर सुनहरे मोतियों से बनाएं Maharashtrian Thushi

जेठानी करेगी नकल ! सुई धागा Gold Earrings संग कानों को दें रॉयल टच

1% भी नहीं दिखेंगे डुप्लीकेट! पहनें सोने सी चमक वाले 500 रु के लॉन्ग नेकलेस

गर्लफ्रेंड को गिफ्ट करें सोना+सस्ता लॉकेट, डिजाइन देखकर कहेंगी Love u