पायल और बिछिया दोनों के बिना सुहागन महिलाओं का श्रृंगार अधूरा है। ऐसे में अगर आप अलग-अलग चीजें खरीद कर बोर हो गई हैं तो इस बार ये अटैच पायल-बिछिया सेट ट्राई करें।
शादी होने वाली है तो पर्ल वर्क पर स्टोन वाली हैवी पायल को अटैच घुंघरू बिछिया संग चुनें। यहां इसे सिंगल बिछिया संग दिया गया है पर ये थ्री सेट में भी मिल जाएगी।
शादी में हैवी ज्वेलरी से हटकर मीनाकारी वर्क पर ऐसी सिल्वर पायल विद बिछिया पहनी जा सकती है। आजकल मिनिमल ज्वेलरी का ट्रेंड है। जिसे फॉलो करते हुए आप भी रानी से कम तो नहीं लगेंगी।
डेलीवियर के लिए रंग-बिरंगे नगों पर ऐसे पगफूल चुनें। ये हल्का होने के साथ पैरों की शोभा भी बढ़ाएगा। आप इसे चांदी और आर्टिफिश्यिल दोनों पैटर्न पर आराम से खरीद सकती हैं।
मयूर पायल विद अटैच बिछिया का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। आप कुछ यूनिक लेकिन स्टाइलिश ढूंढ रही हैं तो इसे वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें।
चांदी खरीदने का बजट फिलहाल के लिए नहीं है तो ऑक्सीडाइज्ड पायल-बिछिया सेट खरीद सकती हैं। ये डेलीवियर के लिए बेस्ट रहेगा। आप ऑनलाइन-ऑफलाइन इसे 300 रु तक खरीद सकती हैं।