अंदाज वही, पहचान नई ! Old डिजाइन छोड़ चुनें अटैच पायल-बिछिया सेट
jewellery Apr 01 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:instagram
Hindi
चांदी की पायल-बिछिया सेट
पायल और बिछिया दोनों के बिना सुहागन महिलाओं का श्रृंगार अधूरा है। ऐसे में अगर आप अलग-अलग चीजें खरीद कर बोर हो गई हैं तो इस बार ये अटैच पायल-बिछिया सेट ट्राई करें।
Image credits: Facebook
Hindi
ब्राइडल चांदी की पायल-बिछिया
शादी होने वाली है तो पर्ल वर्क पर स्टोन वाली हैवी पायल को अटैच घुंघरू बिछिया संग चुनें। यहां इसे सिंगल बिछिया संग दिया गया है पर ये थ्री सेट में भी मिल जाएगी।
Image credits: Facebook
Hindi
मीनाकारी सिल्वर पायल बिछिया
शादी में हैवी ज्वेलरी से हटकर मीनाकारी वर्क पर ऐसी सिल्वर पायल विद बिछिया पहनी जा सकती है। आजकल मिनिमल ज्वेलरी का ट्रेंड है। जिसे फॉलो करते हुए आप भी रानी से कम तो नहीं लगेंगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
सिल्वर पगफूल के डिजाइन
डेलीवियर के लिए रंग-बिरंगे नगों पर ऐसे पगफूल चुनें। ये हल्का होने के साथ पैरों की शोभा भी बढ़ाएगा। आप इसे चांदी और आर्टिफिश्यिल दोनों पैटर्न पर आराम से खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मयूर स्टाइल पायल बिछिया सेट
मयूर पायल विद अटैच बिछिया का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। आप कुछ यूनिक लेकिन स्टाइलिश ढूंढ रही हैं तो इसे वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें।
Image credits: instagram
Hindi
ऑक्सीडाइज्ड पायल-बिछिया सेट
चांदी खरीदने का बजट फिलहाल के लिए नहीं है तो ऑक्सीडाइज्ड पायल-बिछिया सेट खरीद सकती हैं। ये डेलीवियर के लिए बेस्ट रहेगा। आप ऑनलाइन-ऑफलाइन इसे 300 रु तक खरीद सकती हैं।