अगर आपकी गर्लफ्रेंड से आपकी अनबन हो गया है, दोनों के बीच बातचीत बंद है तो आप उन्हें ये पर्ल लॉकेट गिफ्ट देकर मनाएं, वो जरूर मान जाएंगी। ये सस्ते में सुंदर गिफ्ट हो जाएगा।
Image credits: minous_sliver- instagram
Hindi
हार्ट शेप लॉकेट
अपने किसी खास दिन को स्पेशल बनाना हो तो आप इस तरह के हार्ट शेप मिनिमल लॉकेट गर्लफ्रेंड को गिफ्ट करें, ये लोहफा उनके लिए यादगार रहेगा। ये आपको आपके बजट आसानी से मिल जाएगा।
Image credits: soulfeelpk- instagram
Hindi
फ्लावर शेप लॉकेट
अपनी क्रश को ये लॉकेट गिफ्ट कर प्रपोज करें तो बिना देर किए ही हां बोल देंगी। ये गिफ्ट वो हमेशा संभाल कर रखेंगी। ये सुंदर और यूनिक लॉकेट आपको आपके बजट में मिल जाएंगे।
Image credits: saravanas.jewellers- instagram
Hindi
अल्फाबेट गोल्ड लॉकेट
ये लॉकेट बेहद खूबसूरत और यूनिक है, इसे आप अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड के लिए खरीद सकते हैं। ऐसे गिफ्ट हर किसी को पसंद आते हैं। आपको ये किसी भी ज्वेलरी दुकान में मिल जाएंगे।
Image credits: anzastudios- instagram
Hindi
नेम गोल्ड लॉकेट
इन दिनों गोल्ड नेम लॉकेट की डिजाइन ऑन डिमांड है, लड़की हो लड़का हर कोई ऐसे लॉकेट पसंद करते हैं, आपकी गर्लफ्रेंड को ऐसे लॉकेट गिफ्ट करें, तो आपकी हर बार मानेगा।
Image credits: anzastudios- instagram
Hindi
सिंपल हार्ट शेप लॉकेट
सिंपल हार्ट शेप लॉकेट के क्या ही कहने हैं, अपने दिल के करीब लोगों को ऐसे लॉकेट गिफ्ट करें। वो हमेशा आपकी बात सुनेंगी और आपको खूब प्यार देंगी।