1000 रुपए में पाएं डायमंड वाली चमक, पहनें बेबो स्टाइल नेकलेस
Hindi

1000 रुपए में पाएं डायमंड वाली चमक, पहनें बेबो स्टाइल नेकलेस

ग्रीन स्टोन और एडी नग वाले चोकर
Hindi

ग्रीन स्टोन और एडी नग वाले चोकर

करीना कपूर का यह चोकर वैसे तो काफी महंगा है। लेकिन आर्टिफिशियल मार्केट में सेम डिजाइन का चोकर आपको मिल जाएगा। साड़ी और सूट पर यह काफी खूबसूरत लगता है। 1000 रुपए के अंदर अवेलेबल है।

Image credits: kareen kapoor/instagram
ग्रीन स्टोन डबल लेयर नेकलेस
Hindi

ग्रीन स्टोन डबल लेयर नेकलेस

ग्रीन स्टोन डबल लेयर नेकलेस साड़ी या लहंगा के साथ बहुत ही प्यारा लगता है। करीना के इस नेकलेस का डुप्लीकेट आपको 1000 रुपए में ऑनलाइन या ऑफ लाइन मार्केट में अवेलेबल है।

Image credits: kareen kapoor/instagram
व्हाइट नग चोकर
Hindi

व्हाइट नग चोकर

व्हाइट नग चोकर काफी स्टाइलिश लुक क्रिएट करता है। बीच में ग्रीन पत्थर का बड़ा साइज जोड़ा गया है। वैसे डायमंड में तो इसकी कीमत लाखों में होगी पर आर्टिफिशियल मार्केट में कीमत कम होगी।

Image credits: kareen kapoor/instagram
Hindi

ऑक्सीडाइज नेकलेस विद पर्ल

ऑक्सीडाइज नेकलेस में नीचे छोटे-छोटे पर्ल जोड़े गए हैं जो इस नेकलेस को और भी खूबसूरत बना रहे हैं। अगर आपको अपने आउटफिट को ज्यादा फ्लॉन्ट करना है तो इस तरह का चोकर पहनें।

Image credits: kareen kapoor/instagram
Hindi

जरी वर्क से सजा चोकर

करीना कपूर ने अपनी साड़ी का मैचिंग चोकर पहना है। उन्होंने साड़ी से ही फैब्रिक निकालकर इसे डिजाइन कराया है। आप भी अपने नेकलेस में कुछ इस तरह का एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।

Image credits: instagam
Hindi

कुंदन विद पर्ल नेकलेस

कुंदन के साथ पर्ल नेकलेस काफी खूबसूरत लग रहा है। इस तरह का चोकर आपको ऑनलाइन या ऑफ लाइन मार्केट में 500 के अंदर मिल जाएंगे। आप इसे किसी भी आउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram

अंदाज वही, पहचान नई ! Old डिजाइन छोड़ चुनें अटैच पायल-बिछिया सेट

Gold हुआ महंगा! तो घर पर सुनहरे मोतियों से बनाएं Maharashtrian Thushi

जेठानी करेगी नकल ! सुई धागा Gold Earrings संग कानों को दें रॉयल टच

1% भी नहीं दिखेंगे डुप्लीकेट! पहनें सोने सी चमक वाले 500 रु के लॉन्ग नेकलेस