करीना कपूर का यह चोकर वैसे तो काफी महंगा है। लेकिन आर्टिफिशियल मार्केट में सेम डिजाइन का चोकर आपको मिल जाएगा। साड़ी और सूट पर यह काफी खूबसूरत लगता है। 1000 रुपए के अंदर अवेलेबल है।
ग्रीन स्टोन डबल लेयर नेकलेस साड़ी या लहंगा के साथ बहुत ही प्यारा लगता है। करीना के इस नेकलेस का डुप्लीकेट आपको 1000 रुपए में ऑनलाइन या ऑफ लाइन मार्केट में अवेलेबल है।
व्हाइट नग चोकर काफी स्टाइलिश लुक क्रिएट करता है। बीच में ग्रीन पत्थर का बड़ा साइज जोड़ा गया है। वैसे डायमंड में तो इसकी कीमत लाखों में होगी पर आर्टिफिशियल मार्केट में कीमत कम होगी।
ऑक्सीडाइज नेकलेस में नीचे छोटे-छोटे पर्ल जोड़े गए हैं जो इस नेकलेस को और भी खूबसूरत बना रहे हैं। अगर आपको अपने आउटफिट को ज्यादा फ्लॉन्ट करना है तो इस तरह का चोकर पहनें।
करीना कपूर ने अपनी साड़ी का मैचिंग चोकर पहना है। उन्होंने साड़ी से ही फैब्रिक निकालकर इसे डिजाइन कराया है। आप भी अपने नेकलेस में कुछ इस तरह का एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।
कुंदन के साथ पर्ल नेकलेस काफी खूबसूरत लग रहा है। इस तरह का चोकर आपको ऑनलाइन या ऑफ लाइन मार्केट में 500 के अंदर मिल जाएंगे। आप इसे किसी भी आउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं।