Hindi

Silver Payal की ये Designs मॉर्डन ब्राइड की पहली पसंद, आप भी करें Try

Hindi

दुल्हन पायल डिज़ाइन

बिटिया की जल्द शादी होने वाली है और गहनें बनवा रही हैं तो हल्की से हटकर हैवी और फैंसी चांदी की पायल की लेटेस्ट डिजाइन यहां देखें। जो पैरों को खूबसूरत लुक देने में कमी नहीं रखेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

चांदी की ब्राइडल पायल डिज़ाइन

पगफूल डिजाइन पर ये चांदी की पायल बहुत बढ़िया है। ये पूरा पैर हराभरा दिखा रही है। साथ में बिछिया डिजाइन भी दी गई है। आप पायल-बिछिया सेट खरीद  कर बोर चुकी हैं तो इसे खरीद सकती हैं।

Image credits: insta- jodhpuri_silver
Hindi

दुल्हन के लिए पायल

पायल-बिछिया अटैच नई दुल्हनों के पैर की शोभा बढ़ाता है। यहां पर मयूर डिजाइन दी गई है। अगर आप कुछ अलग हटकर चाहती हैं तो इसे खरीदें। सुनार की दुकान पर ऐसी वैरायटी मिल जाएगी।

Image credits: insta- jodhpuri_silver
Hindi

चांदी की हैवी पायल

स्टोनकट पर सिल्वर पायल डिजाइन बहुत प्यारी लगती है। इनमें कई लड़ियों को अटैच कर भारी पायल बनाई गई है। साथ में अटैच सिंगल बिछिया और भी शानदार लुक दे रही है।

Image credits: insta- jodhpuri_silver
Hindi

ब्राइडल सिल्वर पायल

अगर आप ज्यादा हैवी ज्वेलरी पसंद नहीं करती हैं तो झालर वाली चांदी की फैंसी पायल पहनें। इसे पार्टी-फंक्शन से डेली वियर के चुना जा सकता है। 4-5 हजार तक ये मिल जाएगी।

Image credits: instagram-jodhpuri_silver
Hindi

पायल बिछिया सेट

पेंच वाली पायल ट्रेडिशनल लुक लेती है। आजकल चांदी+स्टोन का काम बहुत पसंद किया जा रहा है। भारी लेकिन हल्की डिजाइन चाहिए तो ये बढ़िया विकल्प रहेगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

ट्रेडिशनल पायल डिज़ाइन

इन दिनों बिछिया से चांदी का अंगूठा और पायल पसंद की जा रही है। ये मॉर्डन ब्राइड्स की पसंदीदा बनी हुई है। आप कुछ अलग पहनना चाह रही हैं तो इसे खरीदना बनता है।

Image credits: pinterest

सोने-चांदी की नहीं पड़ेगी जरूरत! कानों में सजाएं 5 तरह की फंकी इयररिंग्स

खुला रह जाएगा देवरानी का मुंह, पहनें सिंपल Gold Necklace

कानों में नहीं होगी चुभन, डेलीयूज के लिए चुनें 3 Gram Gold Earrings

20 सालों तक चमक रहेगी बरक़रार, पहनें Gold Kundan Earrings