20 सालों तक चमक रहेगी बरक़रार, पहनें Gold Kundan Earrings
jewellery May 21 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
कुंदन झुमके डिजाइन
Pure Gold Earrings से मन भर चुका है तो फैशन में थोड़ा ट्विस्ट जोड़ते हुए कुंदन-गोल्ड झुमका खरीदें। ये हर ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ जंचता है। साथ ही सालों-साल की मजबूती भी देता है।
Image credits: Pinterest
Hindi
कुंदन इयररिंग्स
ज्यादा बड़े बाले पहनना का शॉक नहीं है तो स्टोन+कुंदन वर्क पर ऐसे Kundan Earrings खरीदें। ये फैशनेबल लुक देते हैं। आप इसे एथनिक-वेस्टर्न दोनों के साथ स्टाइल करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड कुंदन टॉप्स इयररिंग्स
ट्रेडिशनल ज्वेलरी आजकल बहुत ज्यादा डिमांड में हैं। आप टेंपल गोल्ड इयररिंग्स को कस्टमाइज कराते हुए कुंदन इयररिंग्स बनवा सकती हैं। ऐसे इयररिंग्स जोहरी के पास भी मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
ट्रेडिशनल कुंदन इयररिंग्स
गोल्ड लॉन्ग इयररिंग्स खरीदना चाह रही हैं तो इसे लीफ शेप पर कुंदन इयररिंग्स खरीद सकती हैं। ये हल्के होने के साथ लुक भी कमाल देते हैं और सालोंसाल तक चमक बरकरार रहती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
शादी के लिए कुंदन टॉप्स
बजट की फिक्र नहीं है तो थोड़ा लग्जरी फील करते हुए इस तरह के फ्लोरल कुंदन इयररिंग्स खरीदें। ये 10-15 ग्राम में बन जाएंगे। ऐसे बाले राजस्थानी पोशाक के साथ बहुत पहनें जाते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड कुंदन टॉप्स इयररिंग्स
Stud Earrings पहनना पसंद करती हैं तो इसे चुनना बनता है। यहां पर गोल्ड के साथ स्टोन वर्क इयररिंग्स चुनें। ऐसे इयररिंग्स tanishq , malabar kalyan jewellers के यहां मिल जाएंगे।