Hindi

प्रियंका जैसी करोड़ों की 6 नेकलेस अब मिलेगी सिर्फ ₹1000 में,जानें कैसे

Hindi

प्रियंका चोपड़ा बुल्गारी की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर

प्रियंका चोपड़ा बुल्गारी की एक फेमस ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर हैं। उन्होंने इस ब्रांड के कई नेकलेस पहन चुकी हैं। वो किसी भी इवेंट में इसकी ज्वलेरी ही पहने नजर आती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

करोड़ों में होती है नेकलेस की कीमत

यह ज्वेलरी कंपनी डायमंड समेत अनमोल रत्न के हार या दूसरी ज्वेलरी बनाती है जिसकी कीमत करोड़ों में होती है। आर्टिफिशियल मार्केट में इनकी ज्वेलरी की कॉपी बनने लगी है। 

Image credits: instagram
Hindi

आर्टिफिशियल मार्केट में छाई प्रियंका के नेकलेस डिजाइंस

आर्टिफिशियल मार्केट में प्रियंका चोपड़ा की नेकसेल खूब धड़ल्ले से बिक रहे हैं। डुप्लीकेट नेकलेस डिजाइन की डिजाइन 500 से शुरू होकर 15 हजार रुपए तक जा रही है।

Image credits: instagram
Hindi

दिल्ली के सदर बाजार में मिल रही है ज्वेलरी

दिल्ली के सदर बाजार में प्रियंका के नेकलेस डिजाइन खूब बिक रहे हैं। एडी नग और कलरफुल स्टोन का इस्तेमाल करके इसे बनाया जा रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

कीमत है बेहद कम

आप दिल्ली के सदर बाजार से प्रियंका चोपड़ा की तरह नेकलेस डिजाइंस 1000 रुपए के अंदर में ले सकती हैं। आप को वहां पर ढेरों ऑप्शन मिलेंगे।

Image credits: Our own
Hindi

चोकर की कई वैराइटी मौजूद

प्रियंका चोपड़ा की तरह चोकर के कई डिजाइन आपको इस मार्केट में मिल जाएंगे। आप अपने एथनिक ड्रेस से मैचिंग चोकर चुन सकती हैं। पैटर्न सेम मिल जाएगा। 

Image credits: Instagram

डेली लुक को बनाए खास, खरीदें 6 Silver Payal की Latest Designs

वट सावित्री पर पहनना ना भूलें बिछिया, देखें नई बहुओं के लिए खास डिजाइन

मजबूती+फैशन में 100% खरा, 5 Gram में बनवाएं Gold Mangalsutra Design

गले से दिखेंगे राजसी ठाठ, देखें सोने की चेन की न्यू डिजाइन