Hindi

अक्षय तृतीया पर खरीदें चांदी के पायल, देखें 7 घुंघरू डिजाइन

Hindi

सिंपल चेन घुंघरू पायल

अगर आप अक्षय तृतीया पर कम बजट में चांदी खरीदना चाहते हैं तो आप ऐसे पायल अपनी बीवी, बेटी या अपनी बहू के लिए खरीद सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

डिजाइनर घुंघरू पायल

घुंघरू पायल का कोई जवाब नहीं है, इस तरह के पायल पैरों की रोनक बढ़ा देती है। आप अपने लिए इस अक्षय तृतीया पर ऐसे पायल खरीदें।

Image credits: pinterest
Hindi

हैवी घुंघरू पायल

घर में नई नवेली दुल्हन का आगमन होने वाला है, तो आप इस अक्षय तृतीया पर हैवी घुंघरू पायल खरीदें। इस दिन सोने चांदी खरीदने से घर में सुख समृद्धि बढ़ती है।

Image credits: pinterest
Hindi

मीना वर्क घुंघरू पायल

अक्षय तृतीया पर आप अपने लिए कुछ जेवरात खरीदने का सोच रही हैं तो आप ऐसे चांदी के पायल खरीदें। जरूरी नहीं की आप सोना ही खरीदें।

Image credits: pinterest
Hindi

घुंघरू वाले दुल्हन पायल

अपने पैरों की शोभा बढ़ना हो तो आप घुंघरू वाले दुल्हन पायल खरीदें। अक्षय तृतीया पर चांदी के पायल खरीदना शुभ होगा।

Image credits: pinterest
Hindi

न्यू डिजाइन घंघुरू पायल

आप अपनी बहू को ऐसे चांदी के घुंघरू वाले पायल गिफ्ट करें। ये एक्लेट से अटैच चेन और घुंघरू पायल को यूनिक लुक दे रहा।

Image credits: pinterest

22kt Gold Bangles डिजाइन, बहुरानी के लिए अभी से बनवाएं

Mother's Day पर मां होंगी खुश ! गिफ्ट करें मजबूत Gold Earrings Design

50 से 100 रु में मिल जाएंगे 5 फैंसी मांगटीका, सजकर दिखेंगी माशाअल्लाह!

Gold Tops संग अक्षय तृतीया बनाएं खास ! देखें 7 मजबूत डिजाइन