Mother's Day पर मम्मी को गिफ्ट देना है तो इस बार गोल्ड पर इन्वेस्ट करें। यहां पर देखें सोने के टॉप्स से लेकर झुमका,झाले और इयररिंग्स के लेटेस्ट और न्यू डिजाइन।
Image credits: Pinterest- esty
Hindi
सोने का झुमका डिजाइन
30-40 हजार रु तक इस तरह की सोने की झुमकी बनवाई जा सकती है। फोटो में ये थोड़ी हैवी है हालांकि सेम डिजाइन पर हल्के वर्क पर इसे चुनें। ये मजबूती+सिक्योरिटी दोनों देगी।
Image credits: Pinterest- esty
Hindi
3 ग्राम गोल्ड टॉप्स
ज्यादा बजट नहीं है तो तीन ग्राम में इस तरह की गोल्ड टॉप्स खरीदें। ये दिखने में भारी पर वजन में हल्के होते हैं। मम्मी डेलीवियर टॉप्स की तरह इसे कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Pinterest- esty
Hindi
सोने के झाले
सोने के झाले मजबूती और ठोस दोनों होते हैं। ज्यादा भारी गोल्ड इयररिंग्स खरीदने का बजट नहीं है तो आप 5-6 ग्राम में ऐसी लाइटवेट झाले बनवाएं। ये बजट+फैशन में फिट बैठेंगे।
Image credits: Pinterest- esty
Hindi
सोने के झमकी की डिजाइन
सोने के झुमकी हमेशा से महिलाओं के श्रृंगार का अहम हिस्सा रही है। अगर मम्मी के साथ काने के सोने के नहीं है तो इसे चुनें। 10 ग्राम में आप मजबूत गोल्ड झुमकी बनवा सकती हैं।
Image credits: Pinterest- esty
Hindi
स्मॉल गोल्ड इयररिंग्स
स्टड स्टाइल ये गोल्ड इयररिंग्स बहुत खूबसूरत लुक दे रहे हैं। आप मम्मी को ये भी तोहफे के रूप में दे सकती हैं। आजकल भारी से ज्यादा लाइटवेट इयररिंग्स पसंद किये जाते हैं।