Hindi

Mother's Day पर मां होंगी खुश ! गिफ्ट करें मजबूत Gold Earrings Design

Hindi

सोने के टॉप्स डिजाइन

Mother's Day पर मम्मी को गिफ्ट देना है तो इस बार गोल्ड पर इन्वेस्ट करें। यहां पर देखें सोने के टॉप्स से लेकर झुमका,झाले और इयररिंग्स के लेटेस्ट और न्यू डिजाइन। 

Image credits: Pinterest- esty
Hindi

सोने का झुमका डिजाइन

30-40 हजार रु तक इस तरह की सोने की झुमकी बनवाई जा सकती है। फोटो में ये थोड़ी हैवी है हालांकि सेम डिजाइन पर हल्के वर्क पर इसे चुनें। ये मजबूती+सिक्योरिटी दोनों देगी।

Image credits: Pinterest- esty
Hindi

3 ग्राम गोल्ड टॉप्स

ज्यादा बजट नहीं है तो तीन ग्राम में इस तरह की गोल्ड टॉप्स खरीदें। ये दिखने में भारी पर वजन में हल्के होते हैं। मम्मी डेलीवियर टॉप्स की तरह इसे कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest- esty
Hindi

सोने के झाले

सोने के झाले मजबूती और ठोस दोनों होते हैं। ज्यादा भारी गोल्ड इयररिंग्स खरीदने का बजट नहीं है तो आप 5-6 ग्राम में ऐसी लाइटवेट झाले बनवाएं। ये बजट+फैशन में फिट बैठेंगे। 

Image credits: Pinterest- esty
Hindi

सोने के झमकी की डिजाइन

सोने के झुमकी हमेशा से महिलाओं के श्रृंगार का अहम हिस्सा रही है। अगर मम्मी के साथ काने के सोने के नहीं है तो इसे चुनें। 10 ग्राम में आप मजबूत गोल्ड झुमकी बनवा सकती हैं। 

Image credits: Pinterest- esty
Hindi

स्मॉल गोल्ड इयररिंग्स

स्टड स्टाइल ये गोल्ड इयररिंग्स बहुत खूबसूरत लुक दे रहे हैं। आप मम्मी को ये भी तोहफे के रूप में दे सकती हैं। आजकल भारी से ज्यादा लाइटवेट इयररिंग्स पसंद किये जाते हैं। 

Image credits: Pinterest

50 से 100 रु में मिल जाएंगे 5 फैंसी मांगटीका, सजकर दिखेंगी माशाअल्लाह!

Gold Tops संग अक्षय तृतीया बनाएं खास ! देखें 7 मजबूत डिजाइन

बेटी को बर्थडे पर 5gm Gold Chain करें गिफ्ट, देखें नई डिजाइन

फैशन में जोड़े स्टाइल ! खरीदें Gold Hanging Earrings