बेटी को बर्थडे पर 5gm Gold Chain करें गिफ्ट, देखें नए डिजाइन
jewellery Apr 28 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
चेन विथ हार्ट पेंडेंट
कॉलेज गर्ल बेटी के लिए कुछ गोल्ड गिफ्ट करना चाह रही हैं, तो आप उन्हें प्यारा चेन गिफ्ट करें। इसे पा कर आपकी बिटिया बहुत खुश हो जाएगी। 5 ग्राम गोल्ड में ये चेन आसानी मिल जाएंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
मोतियों वाला चेन
अपनी बिटिया को बर्थ डे पर कुछ यूनिक और एक्पेंसिव गिफ्ट करना चाह रही हैं तो आप ऐसे यूनिक चेन गिफ्ट करें। ऐसे चेन आप इससे ज्याद हैवी भी बनवा सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
सिंपल गोल्ड चेन
कॉलेज गर्ल हो या ऑफिस में रेगुलर पहनना हो, आप इस तरह के गोल्ड चेन बेटी को गिफ्ट करें। ये 5 ग्राम से भी कम वजन में आपको सुनार के दुकान में आसानी से मिल जाएंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
स्टाइलिश गोल्ड चेन
घर की बड़ी बेटी के 18वीं जन्मदिन पर उन्हें स्टाइलिश गोल्ड चेन गिफ्ट करें। ये सभी आउटफिट के लिए बेस्ट जूलरी होगा। इस गिफ्ट को आपकी बेटी बहुत संभाल कर रखेगी।
Image credits: pinterest
Hindi
यूनिक गोल्ड चेन
बेहद खास और यूनिक चेन डिजाइन की तलाश में हैं तो ये डिजाइ आपको तुरंत पसंद आने वाला है। बेटी को गोल्ड करना चाहे रही हैं, तो ये सोने चेन बेस्ट ऑपशन हो सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
हैवी गोल्ड चेन
बेटी की बर्थ डे पर ऐसे चेन गिफ्ट करें तो आपको अलग से सविंग की जरूरत नहीं पड़ेगी। आने वाले वक्त के साथ सोना और महंगा होने वाला है। इसलिए ये किसी सेविंग से कम नहीं होगा।