ऑक्सिडाइज्ड चांदबाली बजट फ्रेंडली और ड्यूरेबल होती है। आप इस तरह से ब्लू और रेड कलर के कॉन्बिनेशन में ऑक्सिडाइज्ड चांदबाली चुन सकती हैं। जिसमें नीचे घुंघरू का पैटर्न दिया हुआ है।
Image credits: Instagram@angaharabydhwani
Hindi
मोतियों से जड़ी हुई चांदबाली
एथेनिक वियर पर अगर आप हैवी इयररिंग्स कैरी करना चाहती हैं, तो इस तरह से कुंदन वर्क डिटेलिंग की हुई मोतियों से जड़ी चांदबाली ले सकती हैं। जिसमें पर्ल्स के ड्रॉपलेट्स नीचे दिए हैं।
Image credits: Instagram@love_for_srk
Hindi
कुंदन चांदबाली
हैवी और एलिगेंट लुक के लिए आप गोल्डन बेस में ऑल ओवर बारीक कुंदन वर्क की हुई चांदबाली भी चुन सकती हैं। जिसमें छोटे-छोटे मोतियों की हैंगिंग नीचे लटकी हुई है।
चांद के शेप में छोटे-छोटे मिरर और क्रिस्टल की डिटेलिंग की हुई चांदबाली स्टड इयररिंग्स भी आप चुन सकती हैं। यह इंडियन और वेस्टर्न दोनों लुक पर कमाल लगेगी।
इंडियन आउटफिट पर इस तरह की पतली सी चेन वाली चांदबाली बहुत खूबसूरत लगेगी। जिसमें हैवी इयररिंग्स के साथ कनौती दी हुई है।
Image credits: Pinterest
Hindi
पिंक स्टोन चांदबाली
ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर बेस में आप पिंक स्टोन डिटेलिंग वाली चांदबाली चुनें। जिसमें बीच में एक हाफ मून डिजाइन भी दिया हुआ है। ऑनलाइन ऐसी चांदबाली आपको आसानी से 200 रु. में मिल जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
लेयरिंग चांदबाली
अगर आप हैवी लुक अपनाना चाहती हैं, तो इस तरह से फोर लेयर मोतियों की वर्क की हुई चांदबाली चुन सकती हैं। जिसके ऊपर कुंदन का स्टड दिया हुआ है और नीचे भी कुंदन और पर्ल की डिटेलिंग है।