Hindi

ढल जाएगा नग-मोती का रंग, मीनाकारी झुमका पहन चुराएं पिया का जिया

Hindi

झुमकी चांदबाली

चांदबाली का फैशन तो अभी काफी ज्यादा ट्रेंड में है, ऐसे में इस झुमकी वाली चांदबाली मीनाकारी इयररिंग के आगे सारे डिजाइन और झुमके फेल हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

कुंदन मीनाकारी झुमका

मीनाकारी झुमका में ये शानदार डिजाइन आपको पीच कलर में मिलेगा और इसमें कुंदन का ये खूबसूरत काम झुमके की खूबसूरती को बढ़ा रहा है।

Image credits: Pinterest
Hindi

एंटीक मीनाकारी झुमका

एंटीक जूलरी लड़कियों के बीच काफी मशहूर है, एंटीक जूलरी के साथ आपको इस तरह की एलिगेंट मीनाकारी झुमका मिल जाएगा, जो देगा आपके आउटफिट को रॉयल लुक।

Image credits: Pinterest
Hindi

हैंडपेंट मीनाकारी झुमका

हैंडपेंट मीनाकारी झुमका दिखने में रॉयल और पहनने में स्टाइलिश लगती है। अपने हैवी आउटफिट के साथ आप इस तरह के मीनाकारी झुमका को स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

डबल लेयर मीनाकारी झुमका

डबल लेयर मीनाकारी झुमका की ये हैवी और स्टाइलिश डिजाइन ऑरेंज और पिस्ताकलर में मिल जाएगी। अगर आपका चेहरा ब्रॉड है, तो ये मीनाकारी झुमका आपको देगा ग्लैम लुक।

Image credits: Pinterest
Hindi

मीनाकारी झुमका बाली

सलवार हो या फिर शरारा और गरारा इस तरह के मीनाकारी काम वाले शाही झुमका की ये डिजाइन दिखने ही नहीं पहनने के बाद कान और आउटफिट दोनों के साथ जचेगी।

Image credits: Pinterest

छठी पर नानी नाती को दे 2GM वाली Gold Locket, दादी-बुआ देखते रह जाएंगे

925 Silver बिछिया की शानदार डिजाइनें, नहीं पड़ेंगी काली!

चांदी सा चमकेगा बेस्टी का हाथ! बर्थडे पर दें Silver Bracelet

दूर से चमकेंगें कान ! देखें सोने की सुई धागा की न्यू डिजाइन