Hindi

चांदी सा चमकेगा बेस्टी का हाथ ! बर्थडे पर गिफ्ट करें Silver Bracelet

Hindi

चांदी का ब्रेसलेट

बेस्टी का बर्थडे है और कुछ गिफ्ट करना चाह रही हैं तो सस्टेनबल चांदी का ब्रेसलेट चुनें। यहां पर हार्टशेप में पिंक कलर का स्टोन लगा है जो शानदार लुक दे रहा है। 

Image credits: insta
Hindi

सिल्वर स्टोन ब्रेसलेट

स्टोन वर्क पर चांदी ब्रेसलेट एस्थेटिक लगने के साथ ऐलीगेंट लगता है। आप इसे कॉम्बो में खरीदें तो ज्यादा प्यारा लगेगा। ऑनलाइन्स इसे आराम से खरीदा जा सकता है।

Image credits: insta
Hindi

फ्लोरल सिल्वर ब्रेसलेट

एडजेस्टबल पैटर्न पर ऐसे फ्लोरल सिल्वर ब्रेसलेट गॉर्जियस लगते हैं। ये एथनिक-वेसटर्न हर ड्रेस की शोभा बढ़ाते हैं। आप मिनिमल लक पसंद करती हैं तो इसे स्टाइल करें। 

Image credits: insta
Hindi

कड़ा स्टाइल स्टड ब्रेसलेट

कलाई मोटी है तो पतले ब्रेसलेट पहनने से बचें। आप कड़ा स्टाइल पर ऐसा स्टड सिल्वर ब्रेसलेट की डिजाइन चुनें। इसे डबल चूड़ी पर तैयार किया गया है जो बहुत खूबूसरत लग रहा है। 

Image credits: insta
Hindi

सिल्वर चेन ब्रेसलेट डिजाइन्स

चेन ब्रेसलेट कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता है। इसे कॉलेज से ऑफिस गोइंग गर्ल्स कैरी कर सकती हैं। यहां ब्रेसलेट में बीच में फ्लोरल पैडेंट अटैच है। 

Image credits: insta
Hindi

हार्ट शेप सिल्वर ब्रेसलेट

हार्ट शेप पर चांदी का ब्रेसलेट बहुत प्यारा लगता है। ये खुद के साथ गिफ्ट के लिए भी बढ़िया विकल्प है। इसे पहनकर आप रानी-महारानी से कम तो नहीं लगने वाली हैं। 

Image credits: insta

दूर से चमकेंगें कान ! देखें सोने की सुई धागा की न्यू डिजाइन

दिखेंगे हूबहू सोने से, Artificial Bracelet के इन पीस से ननद खाएगी धोखा

नई नवेली दुल्हन के हाथों में पहनाएं गोल्ड बैंगल्स, देखें नई डिजाइन

बहू कमर में फंसा कर रखेगी घर की चाबियों का गुच्छा, GIFT दें 6 Key Ring