Hindi

दूर से चमकेंगें कान ! देखें सोने की सुई धागा की न्यू डिजाइन

Hindi

मयूर डिजाइन सुई धागा

सुई धागा इयररिंग्स कभी फैशन से बाहर नहीं होते हैं। आप कुछ यूनिक और हल्का ढूंढ रही हैं तो यहां देखें सोने के सुईधागा के बिल्कुल लेटेस्ट डिजाइन। 

Image credits: instagram
Hindi

सोने के सुई धागा

लटकन स्टाइल ये सोने की सुई धागा पांच ग्राम में बनकर तैयार हो जाएंगे। मैरिड वुमन हैं तो इसे चुनें। यहां पर पेंच के साथ चेन अटैच है। जबकि नीचे की ओर लटकन लगे हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सुई धोगा इयररिंग्स सोने के

लोटस टॉप्स स्टाइल डबल चेन सुई धागा हल्के होने के बाद भी बहुत प्यारी लगती है। ऐसी डिजाइन मिलना मुश्किल है। आप चाहे तो ऑर्डर देकर इसे बनवा सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल गोल्ड सुई धागा इयररिंग्स

मॉर्डन वुमन ज्यादा तामझाम की बजाय लॉन्ग धागा चेन पर ऐसा सुई धागा इयररिंग्स खरीदें। इसे आप हर ड्रेस संग स्टाइल कर सकती हैं। ये साड़ी क्या वेस्टर्न ड्रेस संग भी प्यारा लगेगा।

Image credits: Pinterest
Hindi

बटरफ्लाई सुईधागा इयररिंग्स

बटरफ्लाई सुई धागा हर उम्र की महिलाओं पर खिलेंगे। बेसिक से हटकर कुछ एस्थेटिक ढूंढ रही हैं तो ये परफेक्ट है। गोल्ड का बजट नहीं है तो ऑर्टिफिशियल डिजाइन में इसे खरीद सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

सुई धागा इयररिंग्स गोल्ड डिजाइन

स्टार स्टाइल ये मिनिमल सुई धागा बहुत खूबसूरत लग रहा है। यहां पर पतली चेन में स्टार लगे हैं। ऐसे इयररिंग्स ऐलीगेंट लग रहे हैं। आप 2 ग्राम तक इसे चुन सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

डायमंड-गोल्ड सुई धागा

बजट की टेंशन नहीं है तो डायमंड-गोल्ड पर ऐसा सुई धागा इयररिंग्स खरीदें। ये आपको मॉर्डन लुक देगा। सुनार की दुकान की यहां इस तरह के कई डिजाइन्स मिल जाएंगे। 

Image credits: Pinterest

दिखेंगे हूबहू सोने से, Artificial Bracelet के इन पीस से ननद खाएगी धोखा

नई नवेली दुल्हन के हाथों में पहनाएं गोल्ड बैंगल्स, देखें नई डिजाइन

बहू कमर में फंसा कर रखेगी घर की चाबियों का गुच्छा, GIFT दें 6 Key Ring

डेली यूज के लिए बाली के 7 डिजाइंस, बिटिया से लेकर मम्मी भी पहन इतराएंगी