डेली यूज के लिए बाली के 7 डिजाइंस, बेटी से लेकर मम्मी भी पहन इतराएंगी
jewellery Apr 25 2025
Author: Nitu Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
ड्रॉप बाली डिजाइन
सिंपल प्लेन बाली की जगह आप डेली यूज में इस तरह के डिजाइन चुन सकती हैं। बाली में गोल्ड मोती जोड़ा गया है और नीचे छोटे-छोटे लटकन जोड़े गए हैं। एथनिक ड्रेस पर यह काफी सुंदर लगते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
घुंघरू वाले बाली
बाली के नीचे ढेर सारे घुंघरू जोड़े गए हैं। हर उम्र की महिलाओं पर यह डिजाइन काफी प्यारा लगता है। साड़ी या फिर सूट के साथ आप इसे स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
प्लेन बाली डिजाइन
गोल्ड में आप इस तरह की इयररिंग्स भी खरीद सकती हैं। आप इसे डेली यूज में किसी भी आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
जालीदार बाली डिजाइन
अगर आप ट्रेडिशनल से अलग मॉर्डन हूप्स पहनना चाहती है तो इस डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं। प्लेन की जगह इसमें कट डिजाइन बनाया गया है जो काफी प्यारा लग रहा है।
Image credits: pinterest
Hindi
कितने ग्राम की बाली लेनी चाहिए
डेली यूज के लिए आपको लाइटवेट इयररिंग्स चुननी चाहिए। 3-6 ग्राम के बीच आप बाली खरीदें। प्राइस की बात करें तो 20 लेकर 40हजार तक में आपको अच्छे बाली यानी हूप्स डिजाइन मिल जाएंगे।