लटकन पर लटकेगा बालम का जिया, डोरी ब्लाउज के लिए चुनें 7 Trendy Tassel
jewellery Apr 25 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Instagram
Hindi
कॉन्ट्रास्ट टेसल डिजाइन
आप इस तरह सेलेब्स के जैसे सूट साड़ी के कॉन्ट्रास्ट कलर में भी हैवी और गुच्छेदार लटकन ले सकते हैं, ये बैक पर काफी अच्छा और अट्रेक्टीव लगेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
मिरर टेसल डिजाइन
मिरर वाले लटकन के ये ट्रेंडी डिजाइन दिखने ही नहीं ब्लाउज, सूट और लहंगे में लगने के बाद और ज्यादा खूबसूरत और प्यारे लगने वाले हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
बर्ड टेसल डिजाइन
खूबसूरत मोती और आरी के काम से बना ये बर्ड स्टाइल लटकन दिखने में बेहद यूनिक और स्टाइलिश लग रहा है, ये शानदार लटकन ब्लाउज के लिए परफेक्ट है।
Image credits: Pinterest
Hindi
गुड्डा-गुड़िया टेसल डिजाइन
गुड्डा-गुड़िया वाले ये यूनिक टेसल लहंगा या फिर ब्लाउज के बैक डोरी में लगाने के लिए बहुत बढ़िया और खूबसूरत डिजाइन है, इससे आपके लहंगे और सूट को हैवी लुक मिलेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
सीक्वेंस एंड धागा टेसल
सीक्वेंस वाले ये हेंड मेड लटकन ब्लाउज और सूट के बैक में लगी डोरी के लिए शानदार है। इस हैवी और गुच्छेदार लटकन से आउटफिट को हैवी लुक मिलेगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लावर वाले लटकन
फ्लावर वाले लटकन के ये डिजाइन काफी हैवी और सुंदर हैं, जो लहंगे की डोरी की सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं, इसे आप सूट या ब्लाउझ के बैक में भी लगा सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हैवी गोटा लटकन
लहंगा हो या फिर सूट साड़ी की डोरी इस तरह सिंपल से आउट फिट को देना है प्रिटी और स्टाइलिश लुक तो आप इस तरह के हैवी गोटा लटकन लगवा सकते हैं।