Hindi

शादी के बाद ससुराल मे पहनें ये यूनिक Nose Pin Design, पति उठाएंगे नखरे

Hindi

चेन नोज रिंग

शादी के बाद  ससुराल में रेगुलर यूज में पहनें यूनिक नोज रिंग की लेटेस्ट डिजाइन, इसे पहनते ही आपका चेहरा चांद की तरह खूबसूरत नजर आएगा।

Image credits: pinterest
Hindi

हाफ मून नोज रिंग डिजाइन

शादी के बाद भी रिश्तेदारों को घर पर आना जाना लगा रहता है, ऐसे में आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाना चाहती हैं, तो आप ऐसे हाफ मून नोज पिन पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टाइलिश नोज रिंग

शादी के दूसरे दिन भी कई रश्मे होता है, ऐसे में अगर आपको नथ पहनने का मन नहीं तो आप ऐसे नोज पिन पहनें, इसमें आपका बेहद कमाल का नजर आएगा। 

Image credits: pinterest
Hindi

मोर डिजाइन नोज पिन

नोज रिंग में कुछ खास और यूनिक पहनने का मन हो तो आप ऐसो नोज पिन खुद के लिए सेलेक्ट कर सकती हैं, इसमें आप बला की खूबसूरत नजर आएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टोन स्टड नोज पिन

अपने लुक से पति को घायल करना हो तो आप ऐसे टॉप्स वाले नोज पिन पहनें, आप बेहद हसीन और कमाल की नजर आएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

पर्ल नोज रिंग डिजाइन

पर्ल नोजरिंग डिजाइन बेहद खूबसूरत और यूनिक पिस है। आप अपने ससुराल में इस तरह के नोज पिन पहनकर सबका दिल जीत लेंगी।

Image credits: pinterest

सोने की कीमत नहीं रह गई सोणी! अक्षय तृतिया में कम दाम में ऐसे खरीदें Gold जूलरी

सैयां के दिल में बजेगी गिटार ! पहनें Silver बिछिया की फैंसी डिजाइन

असली-नकली में नहीं कर पाएंगी फर्क ! पहनें Gold Plated Earrings

Akshaya Tritiya पर कमाऊ बिटिया दें सौगात, 4gm में खरीदें गोल्ड चेन