Hindi

गिरने पर नहीं होगा टूटने-फूटने का डर, हाथों को सजाएं Metal Bangles से

Hindi

मेटल बैंगल विथ एडी कंगन

मेटल के बैंगल में ये एडी कंगन का खूबसूरत स्टाइलिश नई दुल्हन की सुंदरता पर चार चांद लगा देगी। बैंगल का ये सेट ब्लू कलर के आउटफिट के लिए परफेक्ट मैच है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पिंक मेटल बैंगल विथ लटकन

लटकन वाली ये कंगन और मेटल के बैंगल की सेट पहले बहुत ट्रेंड में थी, जो अब फिर से ट्रेंड में आ गई है, ये काफी प्यारी और शानदार डिजाइन की चूड़ियां है।

Image credits: Pinterest
Hindi

पर्ल एंड स्टोनवर्क मेटल बैंगल

पर्ल और स्टोन वर्क वाले ये पिंक और लाइट पिंक कलर के बैंगल दिखने ही नहीं पहनने पर भी बहुत सुंदर और शनदार लग रहे हैं।

Image credits: Pinterest
Hindi

मल्टीकलर मेटल बैंगल

मल्टीकलर मैटल बैंगल में ये शानदार और सिंपल पैटर्न चूड़ियों को पर्ल के पतले बैंगल के साथ सेट कर खूबसूरत लुक दिया गया है।

Image credits: Pinterest
Hindi

येलो मेटल बैंगल विथ कंगन

येलो कलर के इस खूबसूरत मेटल के बैंगल के सामने सारी चूड़ियों का फैशन लगेगा पुराना और फीका। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मिरर वर्क मेटल बैंगल

मिरर के काम के साथ मेटल का ये बैंगल आजकल काफी ट्रेंड में है, इस तरह के बैंगल को आप कई कलर के आउटफिट के साथ मैचकर पहन सकते हैं।

Image credits: Pinterest

शादी के बाद ससुराल मे पहनें ये यूनिक Nose Pin Design, पति उठाएंगे नखरे

सोने की कीमत नहीं रह गई सोणी! अक्षय तृतिया में कम दाम में ऐसे खरीदें Gold जूलरी

सैयां के दिल में बजेगी गिटार ! पहनें Silver बिछिया की फैंसी डिजाइन

असली-नकली में नहीं कर पाएंगी फर्क ! पहनें Gold Plated Earrings