छठी पर नानी नाती को दे 2GM वाली Gold Locket, दादी-बुआ देखते रह जाएंगे
jewellery Apr 26 2025
Author: Chanchal Thakur Image Credits:Pinterest
Hindi
ब्रेस्ट मिल्क पेंडेंट
ब्रेस्ट मिल्क पेंडेंट सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रही है, आप इस तरह के ब्रेस्ट मिल्क पेंडेंट नाती के लिए बना सकते हैं, जो आपके नाती के लिए रहेगा नानी की ओर से रहेगा यादगार गिफ्ट।
Image credits: Pinterest
Hindi
बालाजी पेंडेंट
बालाजी भगवान की आशीर्वाद आप अपनी नाती को देना चाहती हैं, तो कुछ इस तरह के भगवान बाला जी वाले पेंडेंट नाती को छठी में देने के लिए ले सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
रूद्राक्ष एंड सूर्य पेंडेंट
रूद्राक्ष और सूर्य पेंडेंट वाले ये पेंडेंट आपके नाती को देंगे सूर्य सा तेज और रूद्राक्ष के कई फायदे। आध्यात्मिक रूप से आप इस तरह के पेंडेंट ले सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
कस्टमाइज पेंडेंट
कस्टमाइज पेंडेंट में आपको कई डिजाइन मिल जाएगा, जिसमें आप बेबी के फूट प्रिंट और बर्थ डेट को एड कर ऐसे पेंडेंट बनवा सकते हैं, जो 2 ग्राम में बन जाएगा।
Image credits: Pinterest
Hindi
सन-मून पेंडेंट
चंद्रमा सा शांत और सूर्य सा तेज चाहिए तो आप अपने नाती को देने के लिए इस तरह के सूर्य और चंद्रमा वाले पेंडेंट दे सकते हैं, जो आपके बजट में आ जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
लॉर्ड कृष्णा पेंडेंट
भगवान बाल गोपाल श्री कृष्ण की मूर्ति वाला ये पेंडेंट आपको 2 ग्राम में मिल जाएगा, जिसमें आप एडी स्टोन डलवा सकते हैं जो इसे खूबसूरत बनाएगा।