Hindi

चेहरे को दें नई चमक, पहनें चांदी की नोज पिन, चांद भी होगा हैरान!

Hindi

ट्रेंडी नेज पिन

चांदी पहनना शुभ माना जाता है, ऐसे में आप खूबसूरक नोज पिन भी पहनें तो असर बरकरार रहेगा। आप अपने लुक को अपग्रेड करें और स्टाइलिश नोज पिन पहनें।

Image credits: pinterest
Hindi

ट्रेंडी सिल्वर नोजपिन

अगर आप अपने लुक से बोर हो गई हैं तो आप साड़ी या सूट के साथ खूबसूरत चांंदी के नोज पिन पहनें। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

बड़े छत्ते वाली नोज पिन

खुद को स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक देना चाहती हैं, तो आप इस तरह के बड़े छत्ते वाली नोज पिन पहनें। ये आपके चेहरे की चमक को निखारेगा।

Image credits: pinterest
Hindi

छोटे छत्ते वाली नोज पिन

अगल आपको छोटे नोज पिन पसंद हं तो आप ऐसे चांदी के नोज पिन खरीद सकती हैं। ये आपको किसी भी सुनार के दुकान में मिल जाएगी। ये आप सूट और साड़ी के साथ पहने तो बला की खूबसूरत नजर आएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

हाफ मून नोज पिन

हाफ मून नोज पिन बेहद खूबसूरत और यूनिक लुक देगा। अगर इसे लहंगा, साड़ी या सूट के साथ पहनें तो आप बहद कमाल की नजर आएंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

चांदी का नथ

चांदी का नथ अपके लुक को शानदार और खूबसूरत बनाएगा। ये आपको राजस्थानी लुक देगा। आप इल नोज पिन के साथ खुद को यूनिक टच दे सकती हैं।

Image credits: pinterest

घर में होगा लक्ष्मी का वास! अक्षय तृतीया पर खरीदें Gold Ring

चांदबाली देख पिया के होठों पर छाएगी मुस्कान, ₹200 में खरीद लें ये क्लासी डिजाइन

अफगानी इयररिंग्स के साथ बिखेरे जलवा, हर आउटफिट पर करेगा सूट

मजबूत सोने के छल्ले से बांध लें पिया का साथ! चुनें 6 डिजाइन