Hindi

हैवी लुक-बजट में प्राइस, 5 ग्राम सोने में बनवा लें चांदबाली इयररिंग्स

Hindi

गोल्ड चांद बाली डिजाइन

4 से 5 ग्राम सोने में आप पर्ल डिजाइन की चांदबालियां बनवा सकती हैं, जिसमें 4 लेयर्स दी गई है और बीच-बीच में मोतियों के हैंगिंग लटकाए गए हैं। ये चांदबाली लाइटवेट में हैवी लुक देंगी।

Image credits: Instagram@sribhavanijewels
Hindi

मीनाकारी वर्क चांदबाली

हैवी लुक के लिए आप मीनाकारी वर्क की हुई चांदबालियां भी ले सकती हैं, जिसमें बहुत सोना लगता है और उसके ऊपर रेड कलर के स्टोन का वर्क किया जाता है। साथ में व्हाइट ग्रीन स्टोन लगे हैं।

Image credits: Instagram@oomph.jewellery
Hindi

एमराल्ड स्टोन चंद बालियां

आप डबल लेयर गोल्ड चांदबाली चुन सकती है। जिसमें एक ड्रॉपलेट डिजाइन का एमराल्ड है। नीचे एक हाफ चांद का पैटर्न देकर ब्लू स्टोन लगे हुए है और नीचे मून डिजाइन देकर मोतियों की लटकन है।

Image credits: Instagram@oomph.jewellery
Hindi

मोती कुंदन और मीनाकारी वर्क चांदबाली

ऐसी चांदबालियां रॉयल लुक देने के साथ ही बहुत ही एलिगेंट और लाइटवेट भी होती है, जिसमें स्टड में एमराल्ड और मोतियों से डिजाइन किया गया है। हैंगिंग में भी एमराल्ड और रूबी के स्टोन है।

Image credits: Instagram@dropdeadg
Hindi

लटकन डिजाइन चांदबालियां

अगर आपको हैवी चंदबाली का शौक है, तो आप ये डिजाइन चुन सकती हैं। जिसमें सोने की चेन और मोतियों की हैंगिंग वाला डिजाइन दिया है। बीच में एक हाफ चांद है और ऊपर फ्लोरल डिजाइन है।

Image credits: Instagram@rachnagoyaljaipur
Hindi

प्योर गोल्ड चांदबाली

आप चांदबाली में कोई भी मोती या स्टोन की डिजाइन नहीं चाहते तो गोल्ड में आप इस तरह का डिजाइन चुन सकती हैं। जिसमें डबल लेयर चांदबाली के डिजाइन देकर नीचे एक झुमकी का पैटर्न दिया है। 

Image credits: Gemini AI

Lotus Earrings: लोटस इयररिंग्स के 6 डिजाइन पहन मासूम चेहरा जाएगा खिल!

बिहारी ढोलना पेंडेंट की 5 डिजाइन, 4GM में बढ़ाएं सुहाग का मान

झुमका बाली हुआ ओल्ड फैशन, फरवरी की शादी में पहनें लंबे डैंगलर इयररिंग

बड़े फेस को देगा शार्प कट, ट्राई करें निम्रत कौर सी 7 इयररिंग्स