बड़े फेस को देगा शार्प कट, ट्राई करें निम्रत कौर सी 7 इयररिंग्स
jewellery Jan 27 2026
Author: Nitu Kumari Image Credits:instagram
Hindi
हैवी चांदबाली
हैवी चांदबाली इयररिंग्स लॉन्ग और शार्प कट के फेस वाली गर्ल पर खूब खिलती है। एथनिक वियर के साथ आप वेडिंग फंक्शन के लिए इस तरह की इयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
एडी हैंगिग इयरिंग्स
स्मॉल पार्टी के लिए आप इस तरह की क्यूट इयररिंग्स पहन सकती हैं। एडी से सजे ज्योमेट्रिक इयररिंग्स वेस्टर्न वियर के साथ परफेक्ट दिखती है। ये जो लाइन फ्लॉन्ट करने में मदद करती है।
Image credits: instagram
Hindi
एडी स्टड
ब्रॉड फेस कट पर बड़े साइज का स्टड ज्यादा खिलता है। एडी से सजे स्टड इयररिंग्स आप 299 रुपए में खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ग्रीन स्टोन इयररिंग्स
हैंगिग पैटर्न में बने ग्रीन स्टोन इयररिंग्स इन दिनों ट्रेंड में हैं। बजट है, तो एमराल्ड में खरीदें। आर्टिफिशियल मार्केट में ग्रीन स्टोन इयररिंग्स 400 रुपए के अंदर मिलती है।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्डन चेन हेयर इयररिंग्स
गोल्डन चेन हेयर इयररिंग्स साड़ी या लहंगे के साथ परफेक्ट दिखती है। ये बड़े फेस पर को ज्यादा फ्लॉन्ट होने का मौका देती है।
Image credits: instagram
Hindi
सिल्वर हूप इयररिंग्स
मॉर्डन गर्ल निम्रत कौर की इस इयररिंग्स को पहनना पसंद करती हैं। नीचे छोटी सी हूप इयररिंग्स और ऊपर रिंगनुमा इयररिंग्स जेन जेड के बीच फेमस है।