Hindi

बड़े फेस को देगा शार्प कट, ट्राई करें निम्रत कौर सी 7 इयररिंग्स

Hindi

हैवी चांदबाली

हैवी चांदबाली इयररिंग्स लॉन्ग और शार्प कट के फेस वाली गर्ल पर खूब खिलती है। एथनिक वियर के साथ आप वेडिंग फंक्शन के लिए इस तरह की इयररिंग्स ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

एडी हैंगिग इयरिंग्स

स्मॉल पार्टी के लिए आप इस तरह की क्यूट इयररिंग्स पहन सकती हैं। एडी से सजे ज्योमेट्रिक इयररिंग्स वेस्टर्न वियर के साथ परफेक्ट दिखती है। ये जो लाइन फ्लॉन्ट करने में मदद करती है।

Image credits: instagram
Hindi

एडी स्टड

ब्रॉड फेस कट पर बड़े साइज का स्टड ज्यादा खिलता है। एडी से सजे स्टड इयररिंग्स आप 299 रुपए में खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ग्रीन स्टोन इयररिंग्स

हैंगिग पैटर्न में बने ग्रीन स्टोन इयररिंग्स इन दिनों ट्रेंड में हैं। बजट है, तो एमराल्ड में खरीदें। आर्टिफिशियल मार्केट में ग्रीन स्टोन इयररिंग्स 400 रुपए के अंदर मिलती है।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन चेन हेयर इयररिंग्स

गोल्डन चेन हेयर इयररिंग्स साड़ी या लहंगे के साथ परफेक्ट दिखती है। ये बड़े फेस पर को ज्यादा फ्लॉन्ट होने का मौका देती है। 

Image credits: instagram
Hindi

सिल्वर हूप इयररिंग्स

मॉर्डन गर्ल निम्रत कौर की इस इयररिंग्स को पहनना पसंद करती हैं। नीचे छोटी सी हूप इयररिंग्स और ऊपर रिंगनुमा इयररिंग्स जेन जेड के बीच फेमस है।

Image credits: instagram

Star Earrings: कान में पहनें चमकता सितारा, 22 कैरेट गोल्ड बाली डिजाइन

Heart Bracelet: गिफ्ट नहीं प्यार, GF के लिए सिल्वर हार्टशेप ब्रेसलेट

हाथों को मिलेगा स्टेटमेंट लुक, चुनें कुंदन-पर्ल जड़ाऊ रिंग के 6 डिजाइन

लड्डू गोपाल के भक्तों के लिए खास डिजाइन, 2 ग्राम में खरीदे कृष्णा पेंडेंट