हाथों को मिलेगा स्टेटमेंट लुक, चुनें कुंदन-पर्ल जड़ाऊ रिंग के 6 डिजाइन
jewellery Jan 26 2026
Author: Chanchal Thakur Image Credits: Mortantra
Hindi
मीनाकारी स्टेटमेंट रिंग
मीनाकारी और बारीक स्टोन के काम के साथ ये स्टेटमेंट जड़ाऊ रिंग वेस्टर्न और इंडियन दोनों आउटफिट के साथ शानदार लगेगी।
Image credits: mortantra
Hindi
पिंक कुंदन पर्ल जड़ाऊ रिंग
पिंक और व्हाइट कुंदन के शानदार काम के साथ ये रिंग हाथों की सुंदरता में चार चांद लगा देगी। लंबी और चौड़ी हथेली पर ऐसी रिंग शानदार लगती है।
Image credits: mortantra
Hindi
घुंघरू वाली जड़ाऊ रिंग
घुंघरू वाली जड़ाऊ रिंग की ये डिजाइन सिंपल सोहर और क्लासी है। इन दिनों इस तरह की रिंग बहुत ट्रेंड में है। आपको इस रिंग में व्हाइट कुंदन का यूज किया है, जो हर आउटफिट के साथ जाएगा।
Image credits: mortantra
Hindi
स्टोन जड़ाऊ रिंग
रॉयलटी चाहिए तो हाथों में इस तरह की स्टोन जड़ाऊ रिंग जरूर पहनें। रिंग की ये डिजाइन हाथों को डिसेंट, रॉयल और स्टाइलिश दिखाएगी।
Image credits: mortantra
Hindi
पर्ल, कुंदन जड़ाऊ रिंग
पर्ल, कुंदन वाली बर्ड शेप में ये स्टेटमेंट रिंग आफके हाथों की सुंदरता और शान में चार चांद लगा देगी। इस तरह की स्टाइलिश रिंग आपकी पर्ल जूलरी के साथ मैच होगी।
Image credits: mortantra
Hindi
कुंदन घुंघरू जड़ाऊ रिंग
हैवी स्टेटमेंट लुक चाहिए तो आप शादी में पहनने के लिए इस तरह की कुंदन जड़ाऊ रिंग ले सकती हैं। ये रिंग आपके हाथों की शोभा और शान दोनों को बढ़ाएगी।