बिना टूटे घिसे सालों साल चलेंगी चांदी की बिछिया! ये 5 गलती लें सुधार
jewellery Jan 26 2026
Author: Bhawana Tripathi Image Credits:GEMINI AI
Hindi
न चुनें पतली चांदी
कई बार चांदी की बिछिया 1 साल के अंदर ही पहनने के दौरान टूट जाती है, इसका मुख्य कारण पतली चांदी का यूज होना है। चलने-फिरने का प्रेशर ज्यादा पड़ता है और बिछिया टूट जाती है।
Image credits: GEMINI AI
Hindi
रोजाना पहनना
फर्श, चप्पल और जूते से लगातार रगड़ खाने के कारण भी चांदी की बिछिया टूट सकती हैं। वहीं जल्दी घिसने का भी यही कारण होता है।
Image credits: GEMINI AI
Hindi
गलत साइज की बिछिया पहनना
ढीली बिछिया चलने में बार-बार मुड़ती है वहीं टाइट बिछिया में प्रेशर डालती है, इस कारण से जल्दी टूट जाती है।