Hindi

बिना टूटे घिसे सालों साल चलेंगी चांदी की बिछिया! ये 5 गलती लें सुधार

Hindi

न चुनें पतली चांदी

कई बार चांदी की बिछिया 1 साल के अंदर ही पहनने के दौरान टूट जाती है, इसका मुख्य कारण पतली चांदी का यूज होना है। चलने-फिरने का प्रेशर ज्यादा पड़ता है और बिछिया टूट जाती है। 

Image credits: GEMINI AI
Hindi

रोजाना पहनना

फर्श, चप्पल और जूते से लगातार रगड़ खाने के कारण भी चांदी की बिछिया टूट सकती हैं। वहीं जल्दी घिसने का भी यही कारण होता है। 

Image credits: GEMINI AI
Hindi

गलत साइज की बिछिया पहनना

ढीली बिछिया चलने में बार-बार मुड़ती है वहीं टाइट बिछिया में प्रेशर डालती है, इस कारण से जल्दी टूट जाती है।

Image credits: Instagram samudrika_silver_jewellery
Hindi

डिजाइन में जोड़ या कट होना

जिन बिछिया में जोड़ या फिर कट होता है, वो बिछिया भी जल्दी टूट जाती हैं। आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए। 

Image credits: Instagram@shee_forever_
Hindi

नमी और पसीने का असर

गर्मी में पैरों में नमी रहती है और वहीं पानी में पैर ज्यादा रहने पर भी चांदी की बिछिया कमजोर होकर टूट जाती है। 

Image credits: Instagram marchjewellery_com
Hindi

खरीदें मोटे पासे की बिछिया

आपको मोटे पासे की बिछिया खरीदनी चाहिए ताकि वो जल्दी खिले नहीं और टूटने का खतरा भी कम रहे। आपको डबल लेयर वाली बिछिया रोजाना पहननी चाहिए। 

Image credits: gemini ai

0.5 ग्राम गोल्ड में बनवाएं हाय, बेबी को बुरी नजर से बचाएं

वेलेंटाइन पर पार्टनर को दें खास तोहफा, चुनें 14KT नोज रिंग की 5 डिजाइन

सैलरी से थोड़े पैसे बचाकर, खुद के लिए खरीदें 6 GM वाली गोल्ड ब्रेसलेट

अभी ले लें वर्ना पछताएंगे! लें 6 GM हूप बाली की मजबूत+एवरग्रीन डिजाइन