Hindi

डायमंड नोज रिंग डिजाइंस, 10K में चुनें शाइनी डिजाइंस

Hindi

डायमंड नोज रिंग डिजाइंस

कम बजट में डायमंड नोज रिंग की चमक पाना चाहती हैं, तो 10 हजार रुपए के अंदर आज कई स्टाइलिश, मिनिमल और डेली-वियर ऑप्शंस हैं। देखें 10K बजट की बेस्ट डायमंड नोज रिंग डिजाइंस।

Image credits: Pinterest
Hindi

फ्लोवर शेप डायमंड नोज पिंन

यंग गर्ल्स के बीच यह फ्लोवर शेप डायमंड नोज पिंन डिजाइन तेजी से ट्रेंड कर रहा है। मॉडर्न और यूनिक अपील के साथ इसे आप 6500 से 9000 की रेंज में ले सकती हैं।

Image credits: gemini ai
Hindi

मल्टी मिनी डायमंड नोज रिंग

अगर आप चाहती हैं कि डायमंड ज्यादा सेफ रहे, तो यह मल्टी मिनी डायमंड नोज रिंग डिजाइन परफेक्ट है। इसमें डायमंड को गोल्ड बाली पर सजाते हैं। ये 8000-10000 में आपको मिल जाएगी।

Image credits: gemini ai
Hindi

टिनी स्टार डायमंड नोज पिंन

टिनी स्टार डायमंड शेप में बनी यह नोज पिन फेमिनिन और सॉफ्ट लुक देती है। इसमें 3–4 छोटे डायमंड का क्लस्टर होते हैं। इसे आप ₹10000 में ले सकते हैं। 

Image credits: gemini ai
Hindi

सिंगल डायमंड स्टड नोज पिंन

यह सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली डेली-वियर नोज रिंग है। इसमें मिनी लेकिन हाई-शाइन डायमंड लगा होता है जो कि सिंपल गोल्ड सेटिंग के साथ बेस्ट लगता है। ये 6000 से 9500 में मिल जाएगा।

Image credits: gemini ai
Hindi

मिनीमल लेयरिंग डायमंड नोजपिंन

मिनिमल ज्वेलरी ट्रेंड को फॉलो करने वालों के लिए ये फैंसी मिनीमल लेयरिंग डायमंड नोजपिंन ट्रेंड में हैं। ये क्लीन और मॉडर्न फिनिश के साथ 10 के बजट में मिल जाएगी।

Image credits: instagram

सोढ़ी कुड़ी की मोती पायल से लोहड़ी होगी जगमग! चुनें 6 गजब डिजाइंस

मैचिंग नहीं कंट्रास्ट का राज, 7 चूड़ी-बैंगल सेट बढ़ाएंगे चार्म

बेबी ज्वेलरी का नया ट्रेंड, मिनिमल 6 Silver Earrings सबको आएगी पसंद

Sleek Silver Anklets डिजाइंस, जींस से लेकर स्कर्ट तक के लिए है गुड चॉइस