अगर आपका चेहरा गोल है तो लंबे झुमका डिजाइन परफेक्ट लगेंगे। आप ऑक्सिडाइज रेड ग्रीन मीनाकारी झुमका पहन खुद को सजा सकती हैं।
आप मल्टीलेयर जरकन इयररिंग्स गोल फेस में पहन खुद को खास दिखाएं। जरकन इयररिंग्स दिखने में हीरे जैसे चमकते हैं।
ऑक्सिडाइज कफ इयररिंग्स लंबे लंबे चेहरे वाली गर्ल्स के लिए परफेक्ट च्वॉइज है। आप सिंपल कुर्ती से लेकर साड़ी तक में ऐसी इयररिंग्स पहन सकती हैं।
अगर एथनिक ड्रेस में कई रंग हैं तो आप मोती और गोल्ड प्लेटेड झुमका इयररिंग्स पहन खुद को सजा सकती हैं।
आप टेम्पल से लेकर बॉल लटकन वाले झुमके गोल फेस में पहनकर किसी रानी जितनी खूबसूरत दिख सकती हैं।
सर्दियों में बढ़ेगी पांव की नूर, चुनें फ्लावर टो रिंग की फैंसी डिजाइन
बंगाली पासा की ऐसी डिजाइन, जिसके आगे फेल है टॉप्स और स्टड इयररिंग
येलो गोल्ड मंगलसूत्र 4Gm में बनवाएं, 6 डिजाइंस का जानें प्राइज
Bangle Design: हर रंग की चूड़ी को शाइन देंगे ये कड़ा डिजाइन