Hindi

मदर्स डे पर गिफ्ट करें Expensive Diamond Ring, इमोशनल होकर लगाएंगी गला

Hindi

रेड एंड व्हाइट डायमंड

हैनकॉक रेड और व्हाइट डायमंड की ये रिंग बेहद खूबसूरत है। साथ ही बेशकीमती भी है। अगर आप अपनी मां को बेहद प्यार करते हैं, तो आप इस मदर्स डे उनके लिए ये खास तोहफा जरूर खरीदें।

Image credits: pinterest
Hindi

सिंगल डायमंड रिंग

आप ऐसे सिंगल डायमंड रिंग अपनी मां को मदर्ड डे पर जरूर गिफ्ट करें। इसे देखकर वो बेहद खुश और भावुक भी हो जाएगी। आप इस डायमंड को गोल्ड या रोज गोल्ड में भी बनवा सकते हैं।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन और व्हाइट डायमंड रिंग

अगर आपकी मां को डायमंड पहनने का शौक है तो आप उन्हें मदर्स डे पर ऐसे खूबसूरत रिंग गिफ्ट करें। उन्हें ये रिंग बहुत पसंद आने वाला है, वो खुशी से आपको गले लगाएगी। 

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर शेप रेड और व्हाइट डायमंड रिंग

दो रंग की डायमंड रिंग बेहद खूबसूरत और क्लासिक नजर आता है। आप अपनी मां या अम्मी को इस मदर्स डे पर खुख करने की सोच रहे हैं, तो ये रिंग बेस्ट ऑपशन हो सकता है। 

Image credits: pinterest
Hindi

छोटे छोट डायमंड वाली रिंग

अगर आपकी मां को सिंपल गहने पसंद हैं, तो आप उनके लिए ऐसे रिंग बनवाएं। रिंग में स्टड डायमंड बेहद प्यार नजर आ रहा। आपकी मां इसे बहुत संभाल कर अपने पास रखेंगी।

Image credits: pinterest
Hindi

खूूबसूरत डायमंड रिंग

खूबसूरत डायमंड रिंग बेहद प्यार और यूनिक नजर आ रहा। इस रिंग को आप अपनी मॉम को गिफ्ट करें। किट्टी पार्टी से लेकर रिश्तेदारों में आपके गिफ्ट की ही चर्चा होगी।

Image credits: pinterest

एक नहीं पहनें Multi Layered चेन, 6 खूबसूरत डिजाइन देख दिल जाएगा खिल!

सिंपल कुर्ती को दें स्टाइलिश टच, पहनें नए जमाने की oxidised Necklace

मजबूती+प्यार एक साथ ! मदर्स डे पर गिफ्ट करें 6K वाली Silver Anklet

कान देखते ही आएगी रॉयल फीलिंग, 200 रु में चुनें इयररिंग चेन के 6 डिजाइन