मदर्स डे पर गिफ्ट करें Expensive Diamond Ring, इमोशनल होकर लगाएंगी गला
jewellery May 08 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
रेड एंड व्हाइट डायमंड
हैनकॉक रेड और व्हाइट डायमंड की ये रिंग बेहद खूबसूरत है। साथ ही बेशकीमती भी है। अगर आप अपनी मां को बेहद प्यार करते हैं, तो आप इस मदर्स डे उनके लिए ये खास तोहफा जरूर खरीदें।
Image credits: pinterest
Hindi
सिंगल डायमंड रिंग
आप ऐसे सिंगल डायमंड रिंग अपनी मां को मदर्ड डे पर जरूर गिफ्ट करें। इसे देखकर वो बेहद खुश और भावुक भी हो जाएगी। आप इस डायमंड को गोल्ड या रोज गोल्ड में भी बनवा सकते हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
ग्रीन और व्हाइट डायमंड रिंग
अगर आपकी मां को डायमंड पहनने का शौक है तो आप उन्हें मदर्स डे पर ऐसे खूबसूरत रिंग गिफ्ट करें। उन्हें ये रिंग बहुत पसंद आने वाला है, वो खुशी से आपको गले लगाएगी।
Image credits: pinterest
Hindi
फ्लावर शेप रेड और व्हाइट डायमंड रिंग
दो रंग की डायमंड रिंग बेहद खूबसूरत और क्लासिक नजर आता है। आप अपनी मां या अम्मी को इस मदर्स डे पर खुख करने की सोच रहे हैं, तो ये रिंग बेस्ट ऑपशन हो सकता है।
Image credits: pinterest
Hindi
छोटे छोट डायमंड वाली रिंग
अगर आपकी मां को सिंपल गहने पसंद हैं, तो आप उनके लिए ऐसे रिंग बनवाएं। रिंग में स्टड डायमंड बेहद प्यार नजर आ रहा। आपकी मां इसे बहुत संभाल कर अपने पास रखेंगी।
Image credits: pinterest
Hindi
खूूबसूरत डायमंड रिंग
खूबसूरत डायमंड रिंग बेहद प्यार और यूनिक नजर आ रहा। इस रिंग को आप अपनी मॉम को गिफ्ट करें। किट्टी पार्टी से लेकर रिश्तेदारों में आपके गिफ्ट की ही चर्चा होगी।