सिंपल कुर्ती को दें स्टाइलिश टच, पहनें नए जमाने की oxidised Necklace
jewellery May 08 2025
Author: Bimla Kumari Image Credits:pinterest
Hindi
झुमकी स्टाइल ऑक्साइड नेकलेस
अपने लुक को सिंपल से थोड़ा अपग्रेड करने का टाइम आ गया है। अगर आप भी अपने लुक को स्टाइलिश टच देना चाहती हैं तो कुर्ती के साथ ऑक्साइड नेकलेस पहनें।
Image credits: pinterest
Hindi
हाफ मून लॉक्ट डिजाइन
ऑक्साइड नेकलेस इन दिनों तेजी से ट्रेंड कर रहा है। अगर आप ऑफिस या कॉलेज गर्ल हैं तो आप अपनी सिंपल आउटफिट को ग्लैमरस लुक दें। आप हाफ मून ऑक्साइड नेकलेस जरूर वियर करें।
Image credits: pinterest
Hindi
जालीदार बॉल डिजाइन ऑक्साइड नेकलेस
जालीदार डिजाइन बेहद खूबसूरत लुक दे रहा। आप ऐसे ऑक्साइड नेकलेस साड़ी सूट या कुर्ती के साथ पहनें। तो आप बेहद कमाल की नजर आएंगी। आप इसे जरूर ट्राइ करें।
Image credits: pinterest
Hindi
स्टालिश ऑक्साइड नेकलेस
किसी भी पार्टी और फंक्शन में आप सिंपल और सोबर लुक पाना चाहती हैं तो आप ये खूबसूरत ऑक्साइड नेकलेस पहनें। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
Image credits: pinterest
Hindi
टैंपल ऑक्साइड नेकलेस
टैंपल ऑक्साइड नेकलेस आपके सूट और कुर्ती पर एलिगेंट लुक देगा। आप इसे किसी भी शादी या पार्टी में पहनें तो बेहद हसीन और सोबर लुक पा सकेंगी। ये आप ऑलाइन या ऑफलाइन भी ले सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
क्वाइन ऑक्साइड नेकलेस
क्वाइइ ऑक्साइड नेकलेस बेहद प्यारा सेट है। आप वी नेक कुर्ती के साथ इसे पहनें आपका लुक क्लासिक और स्टाइलिश नजर आएगा। आप इसे नजदीक के मार्केट या मॉल से खरीद सकती हैं।