पंजाबी चूड़ा नई दुल्हनों के लिए बहुत खास होता है, वैसे तो आजकल हर रंग में पंजाबी चूड़ा मिल रहा है, लेकिन ये लाल सिंदूरी रंग बहुत पसंद किया जाता है।
लाख की चूड़ियां राजस्थान और बिहार में बहुत प्रसिद्ध है, अगर आप यहां की दुल्हन हैं, तो इस तरह लाल सिंदूर कलर में चूड़ी की सेट ले सकती हैं।
कांच की चूड़ियां तो हर सुहागन की पहली पसंद है, इस तरह सिंदूरी रंग में लाल चूड़ी आपकी हाथों की सूंदरता बढ़ा देगी।
थ्रेड बैंगल में ये लाल रंग की चूड़ियां दिखने ही नहीं पहनने में हाथों पर खूब प्यारी और सुंदर लगेगी। चूड़ी की ये डिजाइन सिल्क साड़ी के लिए परफेक्ट है।
फैब्रिक बैंगल आजकल काफी ट्रेंड में है, आप इस तरह के खूबसूरत बैंगल को अपनी लाल साड़ी और सूट के साथ मैच कर पहन सकती हैं।
वेलवेट चूड़ी में इस तरह लाल सिंदूर कलर दुल्हन के साड़ी, लहंगा और सूट के लिए परफेक्ट डिजाइन है, ये सिंपल सोबर और हाथों में स्टाइलिश लगेगा।
Gold Nose Ring से मां होंगी खुश ! Mother's Day पर करें गिफ्ट
OMG! Met Gala में कियारा ने पहनी 17 कैरेट की Ring, जानें खासियत
गोल्ड नहीं सिल्वर से ही खिल उठेगा मां का चेहरा! गिफ्ट करें 5 चांदी पायल
Sania Mirza सा लुक 250रु में ! खरीदें 5 Trendy Earrings