कियारा आडवाणी का मेट गाला लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। ब्लैक गाउन में उन्होंने रेड कारपेट एंट्री की। बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कियारा बेहद क्यूट लगीं।
Image credits: instagram- @anaitashroffadajania
Hindi
आउटफिट से ज्यादा ज्वेलरी पर ध्यान
कियारा आडवाणी ने आउटफिट से तो सभी का दिल जीत लिया लेकिन ज्वेलरी लवर्स की निगाहें उनकी उंगलियों पर टिक गईं। एक्ट्रेस ने एक के बाद एक हीरे की अंगूठियां पहनी थीं।
Image credits: instagram- @anaitashroffadajania
Hindi
कियारा आडवाणी का ज्वेलरी कलेक्शन
कियारा आडवाणी ने outhousejewellery को चुना। एक्ट्रेस ने umbilical cord chain कैरी की थी। ड्रेस में Koko Toco स्टाइल था। फिंगर रिंग्स और ear cuff रेबल टच दे रहे थे।
Image credits: instagram- @anaitashroffadajania
Hindi
कियारा ने पहनीं 3 डायमंड रिंग्स
कियारा आडवाणी ने रिंग्स को ट्रेडिशनल टच देते हुए kantilalchhotalal द्वारा डिजाइन की हुई तीन डायमंड रिंग पहनीं। जिसमें 17 कैरेट पियर शेप रिंग, टू स्टोन, 5 कैरेट रिंग शामिल है।
Image credits: instagram- @anaitashroffadajania
Hindi
गौरव गुप्ता ने डिजाइन किया आउटफिट
कियारा आडवाणी का मेट गाला आउटफिट फेमस डिजाइन गौरव गुप्ता ने डिजाइन किया है। कस्टम गाउन कोचर में एक्ट्रेस का लुक देखते बन रहा है। उन्होंने ज्वेलरी और मेकअप मिनिमल रखा।
Image credits: instagram- @anaitashroffadajania
Hindi
मदरहुड से खास कनेक्शन
कियारा आडवाणी की ड्रेस Bravehearts Black Dandy थीम पर बेस्ड है। जिसका अर्थ एक नई जिंदगी की शुरुआत है। इसे एक्ट्रेस की प्रेगनेंसी भी जोड़कर देखा जा रहा है।