Gold Stud से इंप्रेस होगी साली साहिबा ! जूता चुराई पर करें गिफ्ट
jewellery May 05 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
गोल्ड स्टड इयररिंग्स
शादी में जूता चुराई की रस्म बहुत महंगी पड़ती है। ऐसे में आप ज्यादा पैसा ना खर्च करते हुए साली साहिबा को 3-4 ग्राम के गोल्ट स्टड तोहफे में दें। इसे महफिल में आपकी शान भी बढ़ेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड स्टड डायमंड इयररिंग
बजट की फिक्र नहीं है तो साली जी को नायाब तोहफा देते हुए डायमंड वर्क पर ऐसे फूल स्टड दे सकते हैं। ये थोड़े से महंगे होंगे। हालांकि हुबहू डिजाइन गोल्ड वर्क भी बनवाई जा सकती है।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड स्टड डिजाइन्स
साली साहिबा वर्किंग वुमन है तो ज्यादा भारी वर्क की बजाय मोटिफ वर्क पर गोल्ड स्टड डिजाइन गिफ्ट करें। ये दिखने में भारी और वजन में हल्के होते हैं। 3-4ग्रा में ये मिल जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
गोल्ड स्टड इयररिंग्स फॉर गर्ल्स
एडी+गोल्ड वर्क पर ऐसी सोने के स्टड छोटी साली साहिबा के लिए बेस्ट है। अगर साली जी कॉलेज जाती हैं तो ऐलीगेंट और मॉर्डन लुक देने वाली ये सोने की बाली बढ़िया रहेगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
फ्लोरल गोल्ड स्टड डिजाइन
बटरफ्लाई फ्लोरल गोल्ड स्टड डिजाइन आजकल बहुत पसंद किये जा रहे हैं। ये रूबी वर्क के साथ आते हैं। आप तोहफे के लिए इससे भी इंस्पिरेशन ले सकते हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
लीफ स्टड डिजाइन गोल्ड
लीफ स्टड स्मॉल-बिग दोनों साइज में मिल जाएंगे। यदि साली साहिबा को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो इसे विकल्प बनाएं। आजकल इन्हें खूब पसंद किया जा रहा है।