Hindi

Gold Pendant देगा 100% मजबूती ! 8 मंगलसूत्र लॉकेट डिजाइन देखें यहां

Hindi

मंगलसूत्र के लिए लॉकेट डिजाइन

सोने का मंगलसूत्र पुराना हो गया है तो इसे गोल्ड पैडेंट लॉकेट डिजाइन के साथ आप नया रूप दे सकती हैं। यहां देख सकते हैं सोने के लॉकेट के फैंसी और न्यू डिजाइन। 

Image credits: Social Media
Hindi

मंगलसूत्र लॉकेट का डिजाइन

राउंड शेप पर ऐसा लॉकेट डिजाइन बहुत शानदार लुक देता है। यहां पर डबल राउंड में इस तैयार किया गया है। जबकि नीचे की ओर लटकन लगी है। बीच में मीनाकरी वर्क शानदार लग रहा है।

Image credits: Social Media
Hindi

हार्ट शेप मंगलसूत्र के लॉकेट के डिजाइन

मॉर्डन ज्वेलरी पसंद करती हैं तो सुहाग की निशानी में थोड़ा प्यार जोड़ते हुए इस तरह का हार्टशेप पैंडेल चुनें। इसमें पत्ती संग कई लेयर में दिल में बना है। जिसमें लाल-हरे नग लगे हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

5 ग्राम गोल्ड लॉकेट डिजाइन

दिखने में भड़कीला लेकिन वजन में हल्का दिखने वाला ये लॉकेट महिलाओं को खूब पसंद आता है। ये बर्ड शेप पर है। जहां नीचे की ओर लटकन लगे हैं। ऐसे लॉकेट काफी ज्यादा मजबूत होते हैं।

Image credits: Social Media
Hindi

मंगलसूत्र पेंडल डिजाइन

दीया डिजाइन पर सोने का लॉकेट बहुत यूनिक है। बजट की टेंशन नहीं है तो 7-8 ग्राम में इस तरह का लॉकेट खरीदें। इसे आप काले मोती के अलावा सोने की चेन संग भी पहन सकती हैं। 

Image credits: Social Media
Hindi

मंगलसूत्र पेंडेंट डिजाइन

सालों-साल मजबूती देने वाले ये गोल्ड पैंडेंट हमेशा पसंद किये जाते हैं। यहां पर आइबॉल्स-लटकन के साथ नगों का काम है। आप कुछ अलग स्टाइल ढूंढ रही हैं तो इसे चुनें। 

Image credits: Social Media
Hindi

फैंसी गोल्ड मंगलसूत्र लॉकेट

मजबूती+फैशन एक साथ चाहिए तो इस तरह का गोल्ड मंगलसूत्र चुन सकती हैं। ये ट्रायंगल शेप में ऊपर से उठा है। जबकि नीचे भारीपन बॉल्स दे रहे हैं। सुनार के यहां 7-8 ग्राम में ये मिल जाएंगे।

Image credits: Social Media

Alia के 7 लाख वाले Earrings, सिर्फ ₹100 के लोकल बजट में!

बिछिया के 6 लेटेस्ट डिजाइन, Summers में पैर लगेंगे खूबसूरत

एक के दाम में हो जाएगा 2 का काम, चुनें 22 kt में 6 स्टड-झुमका इयररिंग्स

मदर्स डे पर सास को गिफ्ट करें Gold Ring, बन जाएं फेवरेट बहू