Alia Bhatt करीब ₹7 लाख के opal और emerald studded earrings में नजर आईं! अगर आप उनकी तरह दिखना चाहती हैं तो हम लाए हैं 7 खूबसूरत lookalike earrings, जो मिलेंगे सिर्फ ₹100–₹250 में!
हूबहू आलिया की तरह ऐसे एमराल्ड एंड ओपल वर्क इयररिंग्स ऑनलाइन 100 की रेंज में चुन सकती हैं। छोटे एमराल्ड और व्हाइट ओपन का कॉम्बिनेशन मिलेगा। ये बजट में ब्राइट और स्टाइलिश लगेंगे।
बीच में सफेद ओपल जैसा नग, चारों तरफ मोती की कारीगरी वाले ऐसे फैंसी इयररिंग्स भी आपको 100 की रेंज में मिल जाएंगे। वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों ड्रेसेज पर ये सटल और एलीगेंट लुक देगा।
छोटे आकार का स्टड के साथ आप एमराल्ड और ओपल दोनों का टच चुन सकती हैं। ऑफिस या डेली वियर के लिए ये भी एक शानदार स्टाइलिश ऑप्शन है।
100 की रेंज में ऐसे फेक एमराल्ड ड्रॉप इयररिंग्स चुन सकती हैं। लटकते हरे नग वाली डिजाइन, बिलकुल आलिया की सिग्नेचर स्टाइल देगी। गोल्डन फिनिश और रॉयल टच, पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है।
इस तरह के पैटर्न वाले इयररिंग्स लाइटवेट होते हैं, लेकिन दिखने में बहुत रॉयल लगते हैं। गोल्डन पोलिश के साथ जब आप ओपल-एमराल्ड इयररिंग्स पहनेंगी तो आपका लुक बहुत रॉयल दिखेगा।
कुंदन कारीगरी के साथ गहरे हरा नग वाले ऐसे इयररिंग्स देसी और रिच टच को एक साथ लाते हैं। तीज-त्योहार, शादी या हल्दी-मेहंदी फंक्शन में ये एकदम फिट है।
लंबी झुमकेनुमा डिजाइन में आप ऐसे एमराल्ड लंबे डैंगलर चुनें। जिसमें नीचे की तरफ झूलता एमराल्ड स्टोन हो। ऐसे पीस गाउन, पार्टी ड्रेस या साड़ी के साथ एकदम ग्लैमरस लगेंगे।