बिछिया के 5 लेटेस्ट डिजाइन, Summers Wedding में पैरों को बनाएं खूबसूरत
jewellery May 03 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
लीफ एंड फ्लोवर बिछिया डिजाइन
अगर आप ट्रेडीशनल बिछिया डिजाइन्स के बजाय कुछ नया चाहते हैं तो इस तरह की लीफ एंड फ्लोवर बिछिया डिजाइन आपको जरूर पसंद आएगी। समर वेडिंग में इसे पहनकर पैर खिल उठेंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
नग वाली बिछिया डिजाइन
अगर आपको नग वाली बिछिया अच्छी लगती हैं तो आप ऐसी डिजाइन वाली बिछिया चुन सकती हैं। यह बिछिया हर तरह के ड्रेस के साथ खूबसूरत नजर आती है। इसे आप ऊपर से ही छोटा या बड़ा कर सकती हैं।
Image credits: pinterest
Hindi
रोज शेप बिछिया डिजाइन
रोज शेप के साथ नग वाली ये बिछिया आपकी साड़ी और लहंगों के साथ बहुत खूबसूरत लगेंगी। अगर आप नई दुल्हन को बिछिया गिफ्ट करना चाहती हैं तो भी ऐसे डिजाइन्स बहुत सुंदर लगेंगे।
Image credits: pinterest
Hindi
बर्ड घुंघरू स्टाइल बिछिया
अगर आप वेडिंग फंक्शन के लिए सिल्वर कलर का लहंगा या साड़ी पहनने जा रही हैं तो उसके साथ ऐसे फैंसी बर्ड घुंघरू स्टाइल बिछिया बहुत खूबसूरत लगेगी। इसे जरूर आपको आजमाना चाहिए।
Image credits: pinterest
Hindi
कलरफुल स्टोन पैटर्न लॉन्ग बिछिया
इस तरह की बड़े बिछिया भी खूब ट्रेंड में हैं। इस तरह के कलरफुल स्टोन पैटर्न लॉन्ग बिछिया आपके पैरों की सुंदरता बढ़ा देंगे। इसे आप अलग-अलग फिंगर में पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
नगों वाली बिछिया डिजाइन
नगों वाली बिछिया आपके लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाएगी। समर वेडिंग सीजन के लिए ऐसी फैंसी बिछिया डिजाइन आप जरूर चुनें। इसे पहनकर कमाल की लुक मिलेगा।