अगर आप स्टड के साथ झुमका डिजाइन ट्राई करना चाहती हैं तो फैशनेबल डिजाइन चुनें। मयूर झुमका सेट काफी फैंसी दिख रहा है और स्टेटमेंट इयररिंग का काम करेगा।
आपको बॉल लटकन वाले झुमका सेट भी मिल जाएंगे। आप कड़ी हटाकर केवल स्टड कानों में पेयर कर सकती हैं।
अगर आपको हैवी झुमका सेट चाहिए तो 3 लेयर का स्टड झुमका सेट कस्टमाइज कराएं। इसे भी आप आसानी से हटाकर गोल स्टड पहना जा सकता है।
फ्लोरल डिजाइन के झुमका सेट कभी भी पुराने नहीं होते। आप इनमें छोटा या बड़ा साइज चुन लें।
अगर आपको हैवी स्टड झुमका पसंद है तो उसमें मीनाकारी वर्क से लेकर प्लेन डिजाइन तक चुन सकती हैं।
मार्केट में एक से बढ़कर एक बॉल लटकन वाले झुमका सेट मिलते हैं जिन्हें 22 कैरेट में खरीदा जा सकता है। 22 कैरेट में आपको प्योरटी से साथ मजबूती भी मिलेगी।
मदर्स डे पर सास को गिफ्ट करें Gold Ring, बन जाएं फेवरेट बहू
Gold Ring से बढ़ाएं शान-ओ-शौकत, ऑफिसभर में होगी चर्चा
हाथों में सिर्फ चूड़ी-कंगन नहीं, खास मौकों पर चुनें 5 Bajuband डिजाइन
Gold की महंगाई से क्यों रोना? 300 में खरीदें 7 फैंसी इयररिंग्स