Gold Ring से बढ़ाएं शान-ओ-शौकत, ऑफिसभर में होगी चर्चा
jewellery May 02 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
मिनिमल स्टोन गोल्ड रिंग डिजाइन
Minimal और Classy पैटर्न वाली गोल्ड रिंग हर ड्रेस के साथ परफेक्ट लगती हैं। ऑफिस वूमन इस तरह की फैंसी मिनिमल स्टोन गोल्ड रिंग डिजाइन चुन सकती हैं। ये पहनने पर क्लासी लगेगी।
Image credits: social media
Hindi
सिंगल स्टोन गोल्ड रिंग
ऑफिस में डेली वियर के लिए टिकाऊ डिजाइन चाहिए तो आपको ऐसी सिंगल स्टोन गोल्ड रिंग पहननी चाहिए। काम के साथ स्टाइल का तालमेल चाहिए तो आपको ऐसे डिजाइन जरूर चुनना चाहिए।
Image credits: social media
Hindi
सिंपल बजट फ्रेंडली रिंग
अगर आपको सिंपल संग स्टाइलिश लुक चाहिए तो आपको ऐसी बजट फ्रेंडली रिंग लेनी चाहिए। इसमें आपको कम में ज़्यादा लुक मिलेगा। साथ ही लाइटवेट में आसानी से मिल जाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
गोल्ड टाइमलेस रिंग
Timeless Design चाहिए तो आपको ऐसी फैंसी गोल्ड रिंग लेनी चाहिए। ये कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होती हैं। इसमें आप स्टोन और बिना स्टोन वाले डिजाइंस भी चुन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
जिग-जिग स्टाइल गोल्ड रिंग
सोबर लुक में आपको ऐसी कई सिंपल गोल्ड रिंग मिल जाएंगी। इस तरह की जिग-जिग स्टाइल गोल्ड रिंग आपको सस्ते में आसानी से मिल जाएगी और ये हर उंगली पर जमेंगी।