Mother's Day पर मां मनाएंगी जश्न ! गिफ्ट करें Gold Huggie Earrings
jewellery May 02 2025
Author: Anshika Tiwari Image Credits:Pinterest
Hindi
Mother's Day पर खरीदें हगी इयररिंग्स
मदर्स पर गिफ्ट खरीदने की सोच रही हैं तो इस बार झुमकी-टॉप्स से हटकर मम्मी को हगी इयररिंग्स गिफ्ट करें। ये 4-5 ग्राम में बनकर आराम से तैयार हो जाएंगे।
Image credits: Pinterest
Hindi
हूप स्टाइल गोल्ड इयररिंग्स
मम्मियों को मजबूत चीजें ज्यादा पसंद आती हैं। आप भी हूप स्टाइल गोल्ड इयररिंग्स गिप्ट करें। यहां तो जिपर लॉक है लेकिन ये पेंच के साथ भी मिल जाएगी।
Image credits: Pinterest
Hindi
स्टोन वर्क हगी इयररिंग्स
अगर ज्यादा बजट नहीं है तो गोल्ड-मेटेलिक मिक्स ऐसी हगी इयररिंग्स खरीदें। ये ज्यादा महंगी नहीं पड़ेगी। आप स्टोन की जगह व्हाइट नग भी लगवा सकती हैं।
Image credits: Pinterest
Hindi
हगी सोने की बाली डिजाइन
बाली स्टाइल ये हगी इयररिंग्स भी कमाल के लग रहे हैं। ये हर ड्रेस के साथ कैरी किये जा सकते हैं। यहां पर हूप स्टाइल में ज्वाइंट दिया गया है।
Image credits: Pinterst- esty
Hindi
गोल्ड-डायमंड बाली
शादी-पार्टी से डेली यूज तक मम्मी इस तरह की हगी बाली ले सकती हैं। ये कानों पर भार भी नहीं डालते हैं और सालों-साल मजबूती भी प्रदान करते हैं। इन्हें 3-4 ग्राम में खरीदा जा सकता है।
Image credits: Pinterst- esty
Hindi
लटकन वाली हगी इयररिंग्स
लटकन वाली गोल्ड इयररिंग्स कभी आउट ऑफ डिमांड नहीं होती है। मैरिड वुमन हो या फिर यंग गर्ल्स ये सभी पर खिलती है। आप कुछ नया ट्राई करते हुए मम्मी के लिए इसे चुनें।