बहुरानी को मुंह दिखाई पर डुअल टोन पर सोने के कड़ा तोहफे में दें। यहां पर गोल्ड+एडी वर्क है। बजट की टेंशन नहीं है तो इसे आप डायमंड या नग पर भी खरीद सकती हैं।
Image credits: Pinterest- AccessHer
Hindi
एंटीक गोल्ड बैंगल
बहूरानी के लिए बजट की टेंशन नहीं हैं तो एंटीक वर्क पर इसे बनवाया जा सकता है। हालांकि ये थोड़ा महंगा पड़ेगा। सोने के कंगन खरीदना मुश्किल लग रहा है तो गोल्ड प्लेटड भी चुन सकती हैं।
Image credits: Pinterest- AccessHer
Hindi
टेंपल ज्वेली बेस्ड सोने के कड़ा डिजाइन
आजकल भगवान बेस्ड ज्वेलरी बहुत पसंद की जा रही है। इन सोने के कंगनों में गणेश जी की नक्काशी है। जो इसे खूबसूरत दिखाने के साथ भारी बना रहे हैं। हालांकि ये थोड़े महंगे मिल सकते हैं।
Image credits: Pinterest- AccessHer
Hindi
मल्टीस्टोन रजवाड़ी गोल्ड बैंगल
रजवाड़ी कड़ा हाथों में शान+रॉयलिटी जोड़ देता है। मल्टीकलर स्टोन पर ये मीनाकारी टेंपल सोबर हैं। इन्हें हर साड़ी-सूट और लहंगा संग पहनें। सुनार के यहां इसकी भारी वैरायटी मिल जाएगी।
Image credits: Pinterest- AccessHer
Hindi
मल्टीकलर गोल्ड मीनाकारी बैंगल्स
डमरू डिजाइन पर मल्टीकलर मीनाकरी बैंगल्स डेलीवियर के लिए बेस्ट है। आप कुछ हल्का पर मॉर्डन बैंगल चाहती हैं तो इसे चुनें। ये ऑफिस से पार्टी तक आपको हसीन लुक देगा।
Image credits: Pinterest- AccessHer
Hindi
मोटिफ वर्क गोल्ड बैंगल
मयूर डिजाइन कंगन की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है। लॉक-मोटिफ वर्क पर तैयार ये कंगन चूड़ियों के साथ पहनें। यदि ज्यादा चूड़िया नहीं पसंद हैं तो इसे सिंगल हैंड में भी वियर करें।