Hindi

Mother's Day पर मां होंगी खुशी, गिफ्ट करें फैंसी चांदी की पायल

Hindi

चांदी की पायल डिजाइन

Mother's Day पर मम्मी को तोहफा देना है लेकिन समझ नहीं आ रहा क्या दें, इस बार 5-6 हजार रु खर्च करते हुए चांदी की पायल खरीदें। जिस देख मम्मी बहुत ज्यादा खुश हो जाएंगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

एडजेस्टबल सिल्वर पायल

आजकल एडजेस्टबल पायल खूब पसंद की जा रही है। यदि मम्मी की पायल अक्सर गिर जाती हैं तो मजबूती के साथ आने वाली ये डिजाइन बेस्ट रहेगी। ऐसी पायल महिलाओं को खूब पसंद आती है। 

Image credits: instagram
Hindi

कड़ा पायल न्यू डिजाइन

लीग से हटकर गिफ्टिंग के लिए कड़ा पायल भी बढ़िया विकल्प है। ये पैरों को सुंदरता प्रदान करने के साथ लुक भी कमाल का देती है। आप भी इसे ट्राई कर बहुत शानदार लगेंगी।

Image credits: insta
Hindi

जोधपुरी सिल्वर पायल

मम्मी को पहली बार कुछ गिफ्ट कर रहे हैं तो पैरों को रॉयल दिखाते हुए जोधपुरी सिल्वर पायल बढ़िया रहेगी। सुनार के यहां ये डिजाइन और रेंज में मिल जाएगी। 

Image credits: instagram
Hindi

स्नैक सिल्वर पायल

स्कैन चेन पर तैयार ये सिल्वर पायल बहुत प्यारा लुक देती है। आप इसे घुंघरू के साथ खरीदें तो ज्यादा बेहतर रहेगा। आजकल लाइट वर्क पर ऐसी पायल बहुत डिमांड में हैं। 

Image credits: instagram/mps jewellers jaitaran
Hindi

मयूर सिल्वर पायल

4 हजार की रेंज में हल्की चांदी की पायल मिल जाएगी। फोटो में छोटे-छोटे मयूर वर्क के साथ इसे तराशा गया है। ये डेलीवियर के लिए बेस्ट है। 

Image credits: pinterest
Hindi

मल्टी नग चांदी की पायल डिजाइन

मल्टी नग चांदी की पायल हर ओकेजन में पहनी जा सकती है। ये ज्यादा भारी भी नहीं होती है। आप वाइब्रेंट कलर पसंद करती हैं तो इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

Image credits: pinterest

फोटो खींचकर सेम बनवाएगी कलीग, हैवी नहीं पहनें Thin and Minimal Payal

गोल्ड महंगा बट नो टेंशन, सिल्वर की चुनें 7 घुंघरू ब्रेसलेट और कंगन

अक्षय तृतीया पर खरीदें Gold Nose Ring, यहां देखें Latest Designs

अक्षय तृतीया पर खरीदें चांदी के पायल, देखें 7 घुंघरू डिजाइन