Hindi

सोना+चांदी हुआ पुराना, Crystal Earring बढ़ाएगी चेहरे की रौनक

Hindi

सिंगल क्रिस्टल इयररिंग्स

नएसजमाने के अनुसार ट्रेंड में रहना है, तो आप सोना चांदी नहीं बल्की खूबसूरत से भी खूबसूरत क्रिस्टल इयररिंग्स पहनें। ये आपकी चेहरे की रोनक बढ़ा देगी।

Image credits: pinterest
Hindi

स्टाइलिश क्रिस्टल इयररिंग

व्हाइट क्रिस्टल इयररिंग्स को किसी भी आउटफिट के साथ वियर कर सकते हैं। ये आपको क्लासिक और यूनिक टच देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन बॉल क्रिस्टल इयररिंग्स

ग्रीन बॉल क्रिस्टल इयररिंग्स बेहद यूनिक पीस है। आप इसे गाउन, साड़ी, सूट या फिर वन पीस के साथ भी पहनें, तो आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे।

Image credits: pinterest
Hindi

फ्लावर डिजाइन क्रिस्टल इयररिंग्स

अगर आपको हैवी इयररिंग्स पसंद है तो आप ऐसे फ्लावर डिजाइन में इयररिंग्स पहनें। ये आपके किसी भी आउटफिट में स्टनिंग लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

पिंक और व्हाइट क्रिस्टल इयररिंग्स

पिंक और व्हाइट क्रिस्टल इयररिंग्स की ये लेटेस्ट डिजाइन बेहद स्टाइलिश नजर आ रहा। आप इसे लहंगा, साड़ी या सूट पर पहनें, तो आपको मॉडल लुक देगा।

Image credits: pinterest
Hindi

ग्रीन व्हाइट क्रिस्टल इयररिंग्स

ग्रीन व्हाइट क्रिस्टल इयररिंग्स आपके लुक में चार चांद लगा देगा। आप अपने लिए ऐसे इयररिंग्स चुन सकती हैं।

Image credits: pinterest

Gold Ring देख इतराएंगी भाभी ! 20 हजार तक में चुनें ये 8 Design

Gold Bangles संग करें बहू का शाही स्वागत ! देखें फैंसी+New Designs

गोल नथ में चुनें 5 कुंदन डिजाइन, वट सावित्री पूजा में दिखेंगी दुल्हन सी

Mother's Day पर मां होंगी खुशी, गिफ्ट करें फैंसी चांदी की पायल